scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: अवैध संबंधों में रुकावट बना पति तो प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कर डाली हत्या

महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Maharashtra chandrapur) में पत्नी के अवैध संबंधों की वजह से एक युवक की हत्या (Murder) कर दी गई. हत्या के बाद हादसे का रूप देने की भी कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
अवैध संबंधों में रुकावट बना पति तो प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश. (Representative image)
अवैध संबंधों में रुकावट बना पति तो प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पत्नी के आशिक ने पहले पिलाई शराब, फिर नदी में फेंक दिया
  • हत्या को दिया हादसे का रूप, 48 घंटों में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Maharashtra chandrapur) में एक युवक की उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. यह घटना बल्लारपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस का कहना है ​कि मृतक की पत्नी के अनैतिक संबंध थे. उसका पति उसके अनैतिक संबंध में रोड़ा बन रहा था. इसीलिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या (Murder) की साजिश रची. महिला ने उसके प्रेमी के साथ मिलकर पति की नदी में डुबोकर हत्या कर दी. इसके बाद इस हत्या को हादसे में बदलने की कोशिश की गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक अपने दोपहिया वाहन समेत वर्धा नदी के पुल से नीचे गिर गया है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दोपहिया वाहन को नदी से बरामद किया. नदी में पानी का बहाव तेज होने से युवक की लाश घटना के दूसरे दिन मिल सकी. शुरू में तो पुलिस ने इसे एक हादसा ही समझा, लेकिन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी, वैसे वैसे चौंकाने वाला सच सामने आया.

यह भी पढ़ें: एक हाथ में पत्नी का कटा सिर दूसरे में चाकू, वायरल वीडियो देख चौंक गए लोग

पुलिस इंस्पेक्टर उमेश पाटिल के मुताबिक, मृतक रामेश्वर निषाद की पत्नी सुमन के उसके पड़ोसी सूरज सोनकर के बीच अनैतिक संबंध थे. पति रामेश्वर को इसकी भनक लग गई थी. इसीलिए पति पत्नी के बीच विवाद भी हो रहा था. रामेश्वर ने सूरज को भी समझाया कि वो सुमन से दूर रहे. पति को अपने रास्ते का रोड़ा बनते देख सुमन और सूरज ने रामेश्वर की हत्या की साजिश रच डाली. सूरज ने इस काम के लिए अपने एक दोस्त अभिजीत पांडे को 15 हजार रुपये देकर साजिश में शामिल कर लिया. पिछले एक महीने से हत्या को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी.

Advertisement

साजिश के तहत सूरज एक दिन रामेश्वर को होटल में खाना खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया. दोनों ने शहर के बाहर एक ढाबे पर जाकर जमकर शराब पी. इसके बाद वापस आते समय वर्धा नदी में ले जाकर सूरज और उसके साथी ने रामेश्वर को नदी में फेंक दिया. इसके साथ ही गाड़ी को भी पुल से नीचे नदी में फेंक दिया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बेटे ने किया पिता की प्रेमिका का मर्डर, रोज-रोज के झगड़े से था परेशान

घटना के बाद सूरज ने पुलिस को बताया कि वो दोनों दोपहिया वाहन पर सवार होकर वापस आ रहे थे. उसी समय वर्धा नदी के पुल पर सामने से आ रही गाड़ी की वजह से रामेश्वर का बाइक से नियंत्रण छूट गया और वो पुल से नीचे गिर गया, जबकि वह खुद पुल पर गिर गया, जिससे वह बच गया. 

इस मामले में पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस ने ढाबे पर लगे cctv फुटेज खंगाले, उसमें सूरज की हरकतें संदेह पैदा कर रही थीं. वो बार बार फोन पर बात कर रहा था. बार-बार बाहर जा रहा था. सूरज के मोबाइल डीटेल्स के आधार पर पुलिस का शक यकीन में बदल गया. सख्ती से पूछने पर सूरज ने गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटों में साजिश का भंडाफोड़ किया. रामेश्वर की पत्नी सुमन, पत्नी के प्रेमी सूरज और उसके साथी अभिजीत को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement
Advertisement