scorecardresearch
 

मोबाइल लेकर दोस्त ने देर तक की बात, तो गुस्से में पत्थरों से कुचलकर मार डाला

महाराष्ट्र के बदलापुर (Maharashtra Badlapur) में दोस्त का मोबाइल मांगकर एक युवक ने देर तक बात कर ली तो दोनों दोस्तों में झगड़ा हो गया. विवाद यहां तक पहुंच गया कि दोस्त ने युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या (Murder) कर दी. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने युवक की हत्या के आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दोस्त ने पत्थरों से कुचलकर की हत्या. (Representational image)
दोस्त ने पत्थरों से कुचलकर की हत्या. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र के बदलापुर में दिल दहला देने वाली घटना
  • पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर (Maharashtra Badlapur) में सुनसान जगह पर 28 वर्षीय शख्स की सिर पर पत्थर मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. इस घटना की जांच में पता चला कि एक दोस्त ने ही घटना को अंजाम दिया था. जानकारी होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी  का नाम समसुल हक गुलाम करीम बताया जा रहा है, वहीं जिस दोस्त की हत्या की गई, उसका नाम प्रसाद जिंजुरके बताया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, प्रसाद जिंजुरके अपने परिवार के साथ बदलापुर के पूर्व सापेगांव इलाके में पोद्दार सोसायटी में रह रहा था. इसी सोसायटी में आरोपी समसुल भी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है. दोनों में दोस्ती थी और वे साथ ही पेंटर का काम कर रहे थे. रविवार को प्रसाद अपने दोस्त जिंजुरके के मोबाइल पर काफी देर से बात कर रहा था. उस समय जिंजुरके ने उसे ज्यादा बात नहीं करने को लेकर मना किया.

इससे दोनों में झगड़ा होने लगा. इसके बाद जिंजुरके अपने दोस्त प्रसाद को रविवार की रात शराब पार्टी करने का झांसा देकर अपने साथ ले गया. उसके बाद से प्रसाद गायब था और आरोपी समसुल फरार हो गया था. इसी दौरान प्रसाद का शव जुवेली से चमटोली गांव के पुल के पास खुले मैदान में मिला. सूचना मिलने पर बदलापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उल्हासनगर के सरकारी अस्पताल भेज दिया.

Advertisement

सूचना पर आंध्र पहुंची पुलिस

पुलिस ने बदलापुर पूर्व थाने में अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, तभी मुखबिर से पता चला कि घटना की रात दोनों दोस्त एक साथ सोसायटी से बाहर गए थे, तब से समसुल गायब है. सूचना पर पुलिस ने जांच तेज कर दी और आरोपी के ठिकाने का पता लगा लिया. इसके बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी आंध्र प्रदेश में है. बदलापुर पुलिस की एक टीम आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हुई. हालांकि, जब पुलिस टीम आंध्र प्रदेश पहुंची, तभी सूचना मिली कि आरोपी कल्याण लौट रहा है, तो पुलिस टीम आंध्र प्रदेश से कल्याण के लिए रवाना हुई. इसके बाद कल्याण रेलवे स्टेशन पर ही आरोपी समसुल को पुलिस ने धर दबोचा.

Advertisement
Advertisement