scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: कर्ज न चुका पाने से परेशान किसान ने की आत्महत्या, कुएं में तैरती मिली लाश

खंगांव के किसान हेमंत पंधारी ताजने (29) की लाश रविवार दोपहर खेत में ही बने कुएं में तैरती मिली. यह खेत उसके पिता के नाम है. पुलिस के मुताबिक लाश को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फसल खराब होने के कारण नहीं चुका पाया लोन
  • हेमंत ने आसपास के कई लोगों से भी लिया था उधार

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक किसान ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कर्ज न चुका पाने के कारण परेशान था. पुलिस के मुताबिक खंगांव के किसान हेमंत पंधारी ताजने (29) की लाश रविवार दोपहर खेत में ही बने कुएं में तैरती मिली. यह खेत उसके पिता के नाम है. पुलिस के मुताबिक लाश को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि किसान और उसके पिता ने एक नेशनल बैंक से 1 लाख रुपए का कर्ज लिया था. इस बार खराब फसल के कारण वे कर्ज समय से नहीं चुका पा रहे थे. कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने कई लोगों से पैसे उधार भी ले रखे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महाराष्ट्र: 11 महीने में 250 किसानों ने खुदकुशी की

हाल ही में एक RTI से चौंकाने वाला खुलासा हुआ था. महाराष्ट्र में बीते 11 महीने में 2500 किसानों ने आत्महत्या की थी. महाराष्ट्र के राजस्व विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी 2021 से नवंबर 2021 तक राज्य में 2498 किसानों ने आत्महत्या की. जबकि वर्ष 2020 में महाराष्ट्र ने 2547 किसानों ने आत्महत्या की थी. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सबसे ज्यादा 804 किसानों ने आत्महत्या की. जबकि नागपुर में 309 किसानों ने सुसाइड किया.

Advertisement

वहीं पश्चिम विदर्भ के अमरावती में 356 किसानों ने आत्महत्या की, जबकि यवतमाल में 299, बुलढाणा में 285, अकोला में 138, वाशीम में 75 किसानों ने आत्महत्या की. मतलब एक साल में अमरावती विभाग के 5 जिलों में 1153 किसानों ने मौत को गले लगाया.

Advertisement
Advertisement