महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में एक व्यक्ति की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी. नक्सलियों ने यह वारदात ऐसे वक्त पर अंजाम दी है, जब वे शहीद सप्ताह मना रहे हैं. और पुलिस राज्य में नक्सल विरोधी अभियान चला रही है.
गढ़चिरौली जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है. मृतक शख्स की पहचान 40 वर्षीय लालू दुर्वा के रूप में हुई है, जो भामरागढ़ तहसील के मिरगुडवांचा इलाके का रहने वाला था.
पुलिस अफसर ने बताया कि 30 जुलाई को कुछ नक्सलियों ने दुर्वा को उसके घर से बाहर निकाला और सरेआम उसकी हत्या कर दी. उन्होंने जाते वक्त उसकी लाश के पास एक पत्र भी गिराया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह पुलिस का मुखबिर था.
आपको बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाके में 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच नक्सली शहीद सप्ताह मना रहे हैं. जिसके मद्देनजर गढ़चिरौली पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और नक्सल विरोधी अभियान भी तेज कर दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में लोग दहशतज़दा हैं.