scorecardresearch
 

मुंबईः अनिल देशमुख पर परमबीर सिंह के आरोप, CM ने जांच के लिए बनाई कमेटी

महाराष्ट्र सरकार ने गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों की सच्चाई उजागर करने के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति की घोषणा की है. इस एक सदस्यीय जांच समिति के प्रमुख हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश कैलाश चंदीवाल होंगे.

Advertisement
X
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गृहमंत्री पर वसूली के आरोप लगाए थे
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गृहमंत्री पर वसूली के आरोप लगाए थे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 महीने में सरकार को रिपोर्ट देगी जांच समिति
  • परमबीर ने गृह मंत्री पर लगाए थे संगीन आरोप
  • मामले को लेकर शिवसेना ने दी थी नसीहत

महाराष्ट्र सरकार ने गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच समिति की घोषणा की है. हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश कैलाश चंदीवाल इस समिति की अध्यक्षता करेंगे. आपको बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गृहमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसी के बाद सरकार ने रविवार को इस मामले की जांच कराने का ऐलान किया था.

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार ने गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों की सच्चाई उजागर करने के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति की घोषणा की है. इस एक सदस्यीय जांच समिति के प्रमुख हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश कैलाश चंदीवाल होंगे. आजतक/इंडिया टुडे ने सबसे पहले रिपोर्ट किया था कि राज्य सरकार पूर्व HC न्यायाधीश की अगुवाई में एक जांच आयोग बनाएगी.

हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश कैलाश चंदीवाल की निगरानी में यह आयोग 6 महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा. आयोग महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ वसूली के आरोपों की जांच करेगा.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मामले में जांच कराने का फैसला खुद किया था. जिसकी जानकारी खुद अनिल देशमुख ने ही रविवार को दी थी. उन्होंने बताया था कि सीएम ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों की जांच का फैसला किया है.

Advertisement

अनिल देशमुख ने रविवार को कहा था कि उन्होंने खुद परमबीर के आरोपों की जांच कराने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे से मांग की थी. देशमुख का कहना था कि इस जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी. इस जांच का ऐलान ऐसे वक्त में किया गया है, जब शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में उनकी कार्यशाली पर सवाल उठाए थे. एक लेख में गृह मंत्री के तौर पर अनिल देशमुख को कैसे काम करना चाहिए, इसकी नसीहत भी दी गई थी.

 

Advertisement
Advertisement