scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: लिव-इन पार्टनर ने कर दी प्रेमिका की हत्या! दीवार में चुनवा दिया शव

कहा जा रहा है कि इस हत्या के पीछे सूरज का ही हाथ है. हालांकि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि अमिता की हत्या किसने की है और क्यों की है. मामला सामने आने के बाद सवालों के अंबार लग गए हैं.

Advertisement
X
घटना महाराष्ट्र के पालघर की है. (फाइल फोटो)
घटना महाराष्ट्र के पालघर की है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिता और सूरज किराए के फ्लैट पर रहते थे
  • बाथरूम की दीवार से खोदकर निकाला शव
  • चार महीने पुरानी बताई जा रही लाश

महाराष्ट्र के पालघर के वृंदावन दर्शन कॉम्प्लेक्स में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या कर उसकी लाश को फ्लैट की दीवार में ही चुनवा दिया. इस घटना के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. बताया जा रहा है कि वृंदावन दर्शन कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 101 में सूरज हरमलकर और  उसकी लिव इन पार्टनर अमिता मोहिते रहते थे.

Advertisement

आस-पास के लोगों का कहना है कि काफी दिन से सिर्फ सूरज ही नजर आता था, अमिता का कुछ पता नहीं था. पुलिस को मिली शिकायत के बाद जब पुलिस जांच के लिए सूरज के फ्लैट पर पहुंची तो वहां पुलिस के साथ एंबुलेंस, पुलिस के फोटोग्राफर और यहां तक कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे. इतना ही नहीं पुलिस अपने साथ मजूदरों को भी लेकर गई थी.

 फ्लैट के बाहर भीड़ और पुलिस के साथ सूरज को देखकर आस-पास के लोगों के मन में सवाल तो थे लेकिन उन्हें मामला समझ नहीं आ रहा था. कुछ देर के बाद जब पुलिस तोड़फोड़ करने के बाद एक लाश के साथ बाहर आई तो तस्वीर कुछ हद तक साफ हुई. दरअसल, यह लाश 32 वर्षीय अमिता की थी. सूरज और अमिता इस फ्लैट पर किराए पर रहते थे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पुलिस ने बाथरूम की दीवार खोदकर अमिता का शव निकाला है. यह लाश काफी दिनों से छिपाई गई थी. लाश चार महीने पुरानी बताई जा रही है. अमिता की लाश आधी सड़ चुकी थी. पुलिस ने शव के तौर पर जो निकाला वह हड्डियों की गठरी की तरह थी. पुलिस ने अमिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पूछताछ के लिए सूरज को हिरासत में लिया है.

कहा जा रहा है कि इस हत्या के पीछे सूरज का ही हाथ है. हालांकि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि अमिता की हत्या किसने की है और क्यों की है. मामला सामने आने के बाद सवालों के अंबार लग गए हैं. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय है कि अगर सूरज ने ही अमिता की हत्या की है तो वह इतने दिनों से कैसे अमिता के साथ ही अपने फ्लैट में रह रहा था. दोनों काफी दिन से एक साथ थे तो फिर सूरज ने अमिता का कत्ल क्यों किया. इन सभी सवालों के जवाब पुलिस की जांच के बाद सामने आएंगे. फिलहाल इस मामले के सामने आने से हर कोई हैरत में हैं.

 

Advertisement
Advertisement