scorecardresearch
 

Mumbai Crime: सोना कारोबारी से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, मनसे नेता अविनाश जाधव के खिलाफ केस दर्ज

Mumbai Crime: इस सिलसिले में झवेरी बाजार में सोने का कारोबार करने वाले 55 वर्षीय शख्स ने मामला दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, यह घटना बुधवार को दक्षिण मुंबई में उनके झवेरी बाजार कार्यालय में हुई.

Advertisement
X
मुंबई पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है (File Photo)
मुंबई पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है (File Photo)

मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता अविनाश जाधव का नाम विवादों में घिर गया है. मनसे नेता जाधव के खिलाफ मुंबई में झवेरी बाजार के एक सोना कारोबारी को धमकी देने और 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी जाधव मनसे का ठाणे का जिलाध्यक्ष भी है.

Advertisement

इस सिलसिले में झवेरी बाजार में सोने का कारोबार करने वाले 55 वर्षीय शख्स ने मामला दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, यह घटना बुधवार को दक्षिण मुंबई में उनके झवेरी बाजार कार्यालय में हुई. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका वैभव ठक्कर नाम के एक व्यक्ति के साथ व्यापारिक समझौता था, जिसे उसने कुछ लेन-देन से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए अपने ऑफिस बुलाया था.

पीटीआई के मुताबिक, इसी दौरान वैभव ठक्कर मनसे नेता अविनाश जाधव, उनका ड्राइवर और छह अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा. पुलिस के मुताबिक, जाधव और उसके सहयोगी ने पुलिस कर्मियों के सामने शिकायतकर्ता के बेटे की पिटाई की. पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया कि जाधव ने उसे 5 करोड़ रुपये की वसूली के लिए धमकी दी थी.

लोकमान्य तिलक (LT) मार्ग पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने आगे बताया कि सोना कारोबारी की शिकायत पर जाधव और एक अन्य व्यक्ति पर जबरन वसूली आदि के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है.

Advertisement

FIR के मुताबिक ऐसे हुई घटना
दक्षिण मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन ने मनसे ठाणे के अध्यक्ष अविनाश जाधव और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मारपीट, दंगा, धमकी देने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है, क्योंकि उन्होंने जौहरी के बेटे पर पैसे नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर मारपीट की थी. FIR में जबरन वसूली के आरोप भी जोड़े गए और शिकायत में एक अन्य आरोपी वैभव ठक्कर का नाम भी शामिल है. 

आरोप है कि ठक्कर ने शिकायतकर्ता शैलेश जैन (55) को अपना परिचय देते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का करीबी सहयोगी है और उसने जैन को एक बार मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास वर्षा ले जाने की बात भी कही थी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement