scorecardresearch
 

Nagpur ऑडी हिट-एंड-रन केस में पुलिस ने महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख के बेटे को लेकर किया ये दावा

बीजेपी चीफ के बेटे संकेत की ऑडी कार ने सोमवार तड़के नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने पहले बताया था कि हालांकि संकेत कार में मौजूद था, लेकिन दुर्घटना के समय वह गाड़ी नहीं चला रहा था.

Advertisement
X
नागपुर पुलिस ने इस मामले में संकेत के ड्राइवर को पकड़ा है
नागपुर पुलिस ने इस मामले में संकेत के ड्राइवर को पकड़ा है

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत नागपुर में अपनी लग्जरी कार से कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद विवादों में हैं. अब बुधवार को पुलिस ने दावा किया है कि दुर्घटना से पहले संकेत ने शहर के एक बार में बीफ नहीं खाया था. बल्कि उसने वहां मटन और चिकन के साथ कुछ व्यंजन भी खाए थे.

Advertisement

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत द्वारा दिन में लगाए गए आरोप के मद्देनजर पुलिस ने यह जानकारी दी कि संकेत ने बार में गोमांस नहीं खाया था. आपको बता दें कि बीजेपी चीफ के बेटे संकेत की ऑडी कार ने सोमवार तड़के नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने पहले बताया था कि हालांकि संकेत कार में मौजूद था, लेकिन दुर्घटना के समय वह गाड़ी नहीं चला रहा था.

संकेत की हाई-एंड कार चलाने वाले शख्स अर्जुन हावरे को सोमवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और कुछ देर बाद ही उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था. पुलिस उपायुक्त (जोन-II) राहुल मदने ने इस बात से इनकार कर दिया कि बार में बावनकुले और उनके दोस्तों को गोमांस परोसा गया था. उनका दावा है कि उन्होंने बिल बरामद कर लिया है, जिससे साफ पता चलता है कि उन्हें गोमांस नहीं परोसा गया था.

Advertisement

इस मामले में एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि संकेत और उसके चार दोस्तों ने शहर के धरमपेठ इलाके में ला होरी बार में खाना खाया था, जहां उन्होंने मटन रोस्ट, मटन करी, चिकन टिक्का के साथ मसाला मूंगफली और तले हुए काजू जैसे कुछ शाकाहारी आइटम खाए थे. उन्होंने वहां 12,000 रुपये से अधिक की दो शराब की बोतलें भी मंगवाईं थी.

दुर्घटना के बाद, जितेंद्र सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया है. विधानसभा चुनावों से पहले यह दुर्घटना एक बड़े विवाद का रूप ले चुकी है, जिसमें विपक्ष ने महायुति सरकार, जिसमें भाजपा भी शामिल है, पर दुर्घटना के लिए ड्राइवर को दोषी ठहराकर बीजेपी राजनेता के परिजनों को बचाने का आरोप लगाया है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement