महाराष्ट्र की नवी मुंबई पुलिस ने 10 दिन बाद एक महिला के कत्ल का सनसनीखेज खुलासा किया है. जहां एक नाबालिग लड़की ने कराटे बेल्ट से अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी नाबालिग लड़की एनईईटी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा थी. लेकिन वो अपने एग्जाम की तैयारी पर ध्यान नहीं दे रही थी. जब मां ने उसे टोका तो उसने मां को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.
कत्ल का चौंकाने वाला यह मामला नवी मुंबई के रबाले थाना क्षेत्र का है. जहां बीती 30 जुलाई को एक 15 साल की लड़की ने अपनी 42 साल की मां की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपी लड़की एमबीबीएस की उम्मीदवार है और एनईईटी (NEET) मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी. कथित तौर पर परीक्षा की तैयारी में उसका ध्यान नहीं था.
30 जुलाई को उसकी मां ने उसे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा था, साथ ही नाबालिग बेटी की पिटाई भी की थी. पुलिस के अनुसार नाबालिग को उसकी मां ने चाकू दिखाकर धमकाया था और उसे डर था कि उसकी मां उसे मार डालेगी. इसी बात से खौफजदा होकर उसने अपनी मां को धक्का दे दिया. जिससे महिला गिर गई और उसके सिर पर चोट लग गई.
इसे भी पढ़ें-- बिजनौरः दिनदाहड़े बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, NSG का बर्खास्त कमांडो निकला एक घायल बदमाश
जब आरोपी की मां उठने की कोशिश कर रही थी, तो उसने कराटे में इस्तेमाल होने वाली एक कपड़े की बेल्ट पकड़ ली. जिसे नाबालिग बेटी ने उसके हाथों से छीन लिया और उसी से अपनी मां का गला घोंट दिया. वारदात 30 जुलाई की दोपहर करीब 2:10 मिनट की है. उस दिन नाबालिग का पिता अपनी बहन से मिलने ठाणे गया हुआ था.
नाबालिग आरोपी ने अपनी मां का गला घोंटने के बाद, उनका मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया और व्हाट्स एप पर अपने पिता, अपने मामा और चाची को अपनी मां की तरफ से मैसेज भेजा कि वो आत्महत्या कर रही है. उसने मैसेज में लिखा कि "मैंने सब कुछ करने की कोशिश की, अब मैं छोड़कर जा रही हूं."
दोपहर 2:39 बजे मैसेज भेजने के बाद आरोपी बेटी बेडरूम से बाहर आई और बेडरूम में ताला लगा दिया, ताकि ये लगे कि उसकी मां ने खुद को बेडरूम में बंद करके आत्महत्या कर ली है. फिर आरोपी ने अपने पिता को फोन करके बताया कि उसकी मां ने खुद को अंदर बंद कर लिया है और बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद वह दरवाजा नहीं खोल रही है.
पढ़ें-- मोबाइल का झगड़ा- मौत तक बिगड़ा, भाई के कई टुकड़े कर घर में ही दफनाया
नाबालिग पिता ने अपने साले को कहा कि वह फौरन उनके घर पर पहुंचे और देखा कि उसकी बहन बेडरूम का दरवाजा नहीं खोल रही है. मृतका का भाई दौड़कर घर पहुंचा और जबरन बेडरूम का दरवाजा खोला तो उसकी बहन को गले में कराटे बेल्ट बांधकर बेहोश पड़ी मिली. इसके बाद उन्होंने दोपहर 3:10 बजे पुलिस को फोन किया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. जब मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है, इसके बाद पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू की. इसी बीच पुलिस को यह भी पता चला कि 27 जुलाई को मां और बेटी के बीच उसके मामा के घर भी कहासुनी हुई थी. उस दौरान भी वहां पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था.
रबाले थाना पुलिस के अनुसार, नाबालिग बेटी को उसके पिता ने पढ़ाई पर ध्यान न देने और लगातार फोन पर बात करने की वजह से डांटा था. इसके बाद वह अपना घर छोड़कर अपने मामा के घर चली गई थी. मां वहीं जा पहुंची और नाबालिग बेटी को डांट लगाई, जो आगे कहासुनी में बदल गई और मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था. जबकि घटना के समय नाबालिग लड़की घर पर मां के साथ अकेली थी, जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस ने नाबालिग बेटी को बाल सुधार गृह भेज दिया है.