scorecardresearch
 

रेलवे स्टेशन, जबरन वसूली और ट्रांसजेंडर के कत्ल की कोशिश... ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े दो हमलावर

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, दो ट्रांसजेंडर 2 जून की दोपहर को घनसोली रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर भीख मांग रहे थे, तभी तीनों आरोपियों ने उनमें से एक को धमकाया और इलाके में भीख मांगने के लिए पैसे मांगने लगे.

Advertisement
X
पीड़ित किन्नर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी (File Photo)
पीड़ित किन्नर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी (File Photo)

नवी मुंबई में रेलवे स्टेशन के बाहर भीख मांग रहे दो ट्रांसजेंडरों से जबरन वसूली करने और उनकी हत्या करने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी मंगलवार की देर रात की गई.

Advertisement

ये वारदात नवी मुंबई के रबाले एमआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान योगेश उर्फ ​​परशुराम नीलकांत (32) और प्रतीक कांबले (21) के रूप में हुई है. पुलिस अफसर ने आगे बताया कि इस वारदात में एक तीसरा आरोपी भी शामिल था. उसकी तलाश जारी है.

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, दो ट्रांसजेंडर 2 जून की दोपहर को घनसोली रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर भीख मांग रहे थे, तभी तीनों आरोपियों ने उनमें से एक को धमकाया और इलाके में भीख मांगने के लिए पैसे मांगने लगे. 

इनकार करने पर तीनों आरोपियों ने पीड़ितों में से एक के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके साथ मारपीट की और उस पर लोहे की छड़ों और चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जब दूसरी ट्रांसजेंडर अपनी सहेली को बचाने के लिए दौड़ी, तो वह भी घायल हो गई. आरोपियों ने उन पर भी हमला किया. बाद में दोनों को अस्पताल भेजा गया. बाद में उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

थाने के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि पीड़ितों में से एक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 341 (गलत तरीके से रोकना), 384 (जबरन वसूली), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी और 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement