scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: सामूहिक खुदकुशी नहीं, गुप्त धन के लालच में खाने में जहर देकर की गई थी 9 लोगों की हत्या

Sangli News: महाराष्ट्र के सांगली जिले में 9 लोगों की मौत का मामला सामने आने के बाद कर्ज की वजह से सुसाइड करने की बात सामने आई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस का कहना है कि यह केस सुसाइड का नहीं था, बल्कि गुप्त धन के लालच में जहर देकर हत्या की गई थी.

Advertisement
X
मौतों के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी. (Photo: File PTI)
मौतों के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी. (Photo: File PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौतों के बाद ब्याज पर पैसे लेने की कही गई थी बात
  • पुलिस ने किया पूरे घटनाक्रम का खुलासा

महाराष्ट्र में सांगली जिले के म्हैसल गांव में 20 जून को 9 लोगों की कथित सामूहिक खुदुकशी ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था. शुरुआती जांच में पुलिस इसके पीछे कर्ज के दबाव में आत्महत्या मान रही थी, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. यह मामला अब सामूहिक आत्महत्या का न होकर सामूहिक हत्याकांड का बन गया है. पुलिस का कहना है कि गुप्त धन के लालच में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

Advertisement

सांगली के एसपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि घर के 9 लोगों को खाने में कोई बहुत जहरीला पदार्थ देकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया. इस मामले में दो लोगों धीरज चंद्रकांत सुरवशे और अब्बास महमंद अली बागवान को सोलापुर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब तक 19 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. चंद्रकांत और अब्बास को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

एसपी गोडाम ने कहा कि मृतक डॉ. माणिक वनमोरे और पोपट वनमोरे गुप्त धन को लेकर कुछ लोगों के संपर्क में थे. देर रात तक वो उनसे इस बारे में बात करते थे. पुलिस ने उनकी कॉल डिटेल्स निकालकर तफ्तीश की तो ये दो नाम सामने आए. इन दोनों आरोपियों को सोमवार को सोलापुर से गिरफ्तार करके सांगली लाया गया. अदालत में पेशी के बाद आगे की जांच की जाएगी. 

Advertisement

हर कोई रह गया था हैरान

बता दें कि पोपट और मणिक वनमोरे भाई थे. पोपट वनमोरे शिक्षक और मणिक वनमोर वैटनरी डॉक्टर थे. पोपट वनमोरे की बेटी बैंक में काम करती थी. 20 जून को पुलिस को एक घर में मणिक वनमोरे, उनकी पत्नी, मां, बेटी, बेटा और भतीजे का शव मिला था, जबकि दूसरे घर में पोपट वनमोरे, उनकी पत्नी और बेटी का शव मिला था. वनमोरे परिवार का एक घर म्हैसल गांव के अंबिका नगर में है तो दूसरा राजधानी कॉर्नर में है.

दूसरे परिवार के लोग भी मृत पाए गए

वारदात का खुलासा उस समय हुआ, जब स्थानीय लड़की मणिक वनमोरे के घर यह पूछने पहुंची कि वे दूध लेने क्यों नहीं आए? लेकिन जैसे ही उसने देखा कि दरवाजा खुला है तो वह अंदर चली गई. अंदर शव पड़े देख वह दंग रह गई. उसने गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. गांव वाले दूसरे भाई पोपट वनमोरे के घर ये बताने के लिए पहुंचे, लेकिन वहां भी परिवार के लोग मृत पड़े मिले. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

(रिपोर्टः स्वाति चिखलिकर)

Advertisement
Advertisement