scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: 85 किलो वजन का बकरा 'शेरा' चोरी, 60 हजार रुपये है कीमत

किसान अजय शिंदे ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. 'शेरा' इंदापूर तालुका और आसपास के इलाके में अपनी खूबसूरती के लिए बेहद चर्चा में था.

Advertisement
X
85 किलो का बकरा शेरा चोरी
85 किलो का बकरा शेरा चोरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 85 किलो का बकरा हुआ चोरी
  • होली के दौरान बढ़ीं चोरी की घटनाएं

महाराष्ट्र में 85 किलो का बकरा चोरी हो गया है. सुनने में अजीब लगने वाला यह मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले से सामने आया. यहां 85 किलो वजन के एक रुबाबदार बकरे की चोरी हुई है. मालिक ने चोरी की शिकायत पुलिस थाने में की है. अब पुलिस बकरे को चुराने वाले चोर की तलाश में जुटी है.

Advertisement

पुणे जिले के इंदापुर तालुका के सरडेवाडी गांव में चोरी हुए 85 किलो के इस बकरे का नाम 'शेरा' है. युवा किसान अजय शिंदे ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. 'शेरा' इंदापूर तालुका और आसपास के इलाके में अपनी खूबसूरती के लिए बेहद चर्चा में था. 

इससे पहले सरडेवाड़ी के पास शिंदेवस्ती में एक युवा किसान के बकरी फार्म से बकरी चोरी हो गई थी. होली के पहले बकरे की चोरी से किसान परेशान है. फार्म हाऊस से भृंग और उस्मानाबादी बकरियां भी चोरी हो गई है. होली से पहले बकरियों की चोरी की घटना बड़े पैमाने पर होती है. होली के दूसरे दिन को करी माना जाता है.

महाराष्ट्र के कई गांवों में सार्वजनिक रूप से बकरियों की बलि देकर धुलवाड़ मनाने की प्रथा है. कई जगहों पर बकरियां, भेड़, मुर्गियां और मछलियां से धुलवाड सांजा की जाती है. इसलिए इस समय बकरियों के दाम बढ़ जाते हैं. इसी का फायदा चोर उठाते हैं. किसानों की पालतू बकरियों पर नजर रखते हैं और रात में चोरी करते हैं.

Advertisement

होली के दौरान महाराष्ट्र में चोरी के ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं. किसान अजय शिंदे ने बताया कि शेरा उनका बेहद लाडला बकरा था, उसका वजन 85 किलो है और इसकी कीमत 60  हजार से भी ज्यादा है. युवा किसान अजय ने इंदापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

 

Advertisement
Advertisement