महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स ने पहले अपनी जो बेटियों का कत्ल किया और फिर खुद भी जान दे दी. पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद वजह हो सकती है. पुणे पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है. दो बेटियों की हत्या के बाद आरोपी पिता ने 20 फीट गहरे कुएं में कूदकर आत्महत्या की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह वारदात पुणे के शिकारपुर पुलिस थाना क्षेत्र की है. पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया था कि उनके परिवार के तीन सदस्य 23 मार्च की दोपहर से लापता थे. पुलिस ने उनकी शिकायत पर एक एफआईआर दर्ज की. जिसमें लिखा था कि 42 वर्षीय राजेंद्र भुजबल 23 मार्च की दोपहर पुणे से अपनी दो बेटियों दीक्षा (10) और रुतुजा (8) के साथ घर से गए थे.
राजेंद्र ने तालेगांव धामधेरे में अपने एक रिश्तेदार से अनुरोध किया था कि वे उनके लिए दोपहर का खाना तैयार कर लें. इसके बाद राजेंद्र ने कहा कि वो इस बीच सब्जियां लाने के लिए खेत में जा रहे हैं. मगर जब वह दो घंटे बाद भी नहीं लौटे, तो उनके परिवार के सदस्य उन्हें और बच्चों को खोजने निकल गए.
परिजनों ने उन्हें खेतों में तलाश किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में उन्हें एक कुंए के पास उनका सामान और राजेंद्र का मोबाइल फोन मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. आधी रात तक चले एक सर्च ऑपरेशन के बाद पता चला कि कुएं में डूबने से तीनों की मौत हो गई है.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को शक है कि राजेंद्र ने पहले अपनी दो बेटियों का मर्डर किया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. राजेंद्र अपनी पत्नी, माता-पिता और दो बच्चों के साथ पुणे जिले के वनावाड़ी इलाके में रहते थे. वह पुणे की एक निर्माण कंपनी में कार्यालय सहायक के रूप में काम करते थे.
इस मामले के जांच अधिकारी राजेश माली ने कहा, "हमारी जांच से पता चलता है कि राजेंद्र भुजबल ने किसी पारिवारिक विवाद के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और अपनी बेटियों को भी मार डाला."