scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: ठेका दिलाने के नाम पर महिला से ठग लिए 71 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane Maharashtra) में एक श्मशान घाट के रखरखाव का ठेका दिलाए जाने के नाम पर एक महिला कारोबारी से 71 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
महिला से 71 लाख की ठगी का आरोप. (Representational image)
महिला से 71 लाख की ठगी का आरोप. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिना ठेका दिलाए ही गायब हो गया शख्स
  • पुलिस ने शुरू की जांच

महाराष्ट्र के ठाणे (Maharaahta Thane) नगर निगम क्षेत्र में ठेका दिलाने के नाम पर एक शख्स ने एक महिला व्यवसाई से कथित तौर पर 72 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, नवी मुंबई नगर निगम द्वारा संचालित श्मशान घाट के रखरखाव का ठेका दिलाने का कथित तौर पर एक व्यक्ति ने वादा किया था. ठेका दिलाने के नाम पर उस व्यक्ति ने वाटर सप्लाई के बिजनेस में लगी एक महिला के साथ ठगी की वारदात की. आरोप है कि महिला से 71.15 लाख रुपये की ठगी की। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

SBI ने दी वॉर्निंग, इन दो नंबर्स से आए कॉल तो मत बताना कुछ, वर्ना खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

बाजारपेठ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी मुंब्रा का रहने वाला है और उसने जुलाई 2017 से मई 2019 के बीच 54 वर्षीय पीड़िता से यह पैसा लिया, लेकिन अपना वादा पूरा किए बिना गायब हो गया. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement