scorecardresearch
 

Maharashtra: नाबालिग लड़की के साथ पिता और भाई ने किया दुष्कर्म, दोनों गिरफ्तार

महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ठाणे में 16 साल की लड़की के साथ उसके पिता और भाई ने दुष्कर्म कर दिया, उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को ​अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
X
पिता और भाई ने नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म.   (Representative image)
पिता और भाई ने नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र के कल्याण क्षेत्र का मामला
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के कल्याण (Kalyan Maharashtra) में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 16 साल की लड़की के साथ उसके पिता और भाई ने दुष्कर्म कर दिया. यह घटना कल्याण कोलसेवाड़ी थाना क्षेत्र (Kolsewadi police station area) की है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बाप बेटे के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

पीड़िता की मां और पड़ोसियों के अनुसार, 16 वर्षीय लड़की का उसके पिता और भाई ने कथित तौर पर यौन शोषण किया है. कोलसेवाड़ी थाने में लोगों के सहयोग से मामला दर्ज कराया गया है. पिछले पांच-छह महीने से पीड़िता के पिता और भाई लड़की को प्रताड़ित कर रहे हैं. लड़की ने मारपीट के बाद उसके साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता की मां और बहन यूपी के गांव में रहती हैं

पीड़िता कोलसेवाड़ी थाना क्षेत्र में अपने पिता और भाई के साथ रहती है. उसकी मां और बहन यूपी के एक गांव में रहती हैं. पीड़िता के घर कुछ लड़के आए थे, उनके लिए चाय बनाई तो उसका पिता नाराज हो गया. आरोप है कि इस बात से नाराज होकर पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट की.

Advertisement

आस-पड़ोस के लोगों को दी घटना की जानकारी

लड़की ने घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों को दी. वह तुरंत लड़की को कोलसेवाड़ी थाने ले गए. लड़की ने पुलिस के सामने सारी घटना की जानकारी दी. कोलसेवाड़ी पुलिस ने शिकायत के बाद शनिवार को उसके पिता और भाई पर पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
Advertisement