Badlapur Railway Station Firing: मुंबई से सटे महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बदलापुर रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी की वारदात से हड़कंप मच गया. गुरुवार की शाम वहां हुई फायरिंग के दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया.
लोग जान बचाकर इधर से उधर भागते नजर आए. इस बीच गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई. जिसके फौरन बाद हमलावर को तुरंत काबू कर लिया गया और हिरासत में ले लिया गया.
जीआरपी के अफसर ने आगे बताया कि इस फायरिंग के दौरान जिस शख्स को गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त (मध्य रेलवे) सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. अब इस मामले की जांच जारी है. पुलिस पता लगा रही है कि आखिर हमलावर ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया.