Bhiwandi Child Murder: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में छह वर्षीय बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के पांच दिन बाद पुलिस ने शुक्रवार को छत्रपति संभाजीनगर से एक शख्स को बच्चे की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी खुद ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने दी.
पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय आरोपी अमोल भाईदास चव्हाण ने एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और 6 साल के सुधीर पवार के सामने उसकी पिटाई की. जिसके बाद सुधीर ने अपनी मां को इसकी शिकायत करने की धमकी दी. बस इसी बात से आरोपी नाराज हो गया और उसने नाबालिग का गला घोंट दिया. यह घटना 21 जुलाई को जिले के भिवंडी तालुका के हाईवे दिवे गांव में हुई.
नरपोली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक भरत कामथ ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपी ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे एक इमारत की छत पर लेजाकर पीटा भी. महिला का रिश्तेदार लड़का भी वहां मौजूद था. उसने आरोपी से कहा कि वह अपनी मां को उसकी हरकत के बारे में बताएगा.
बस इसी बात से खफा होकर आरोपी ने बच्चे का गला घोंट दिया. बाद में नाबालिग को कलवा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अफसर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि लड़के की गला घोंटकर हत्या की गई है, क्योंकि उसके गले पर गला घोंटने के निशान पाए गए हैं.
जब लड़के के पिता ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. लेकिन जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चव्हाण का पता नहीं चल पाया है और उसका फोन भी बंद है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल डेटा रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को ट्रैक किया और छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ तालुका के हिवरखेड़ा गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि नारपोली पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.