महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वो महिला अपनी सौतेली बेटी को इतना परेशान करती थी कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद उस महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
यह मामला ठाणे के गणेशपुरी पुलिस थाना इलाके का है. थाने के निरीक्षक डी टी सोनके ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि भिवंडी के अंबाडी नाका की रहने वाली महिला 15 वर्षीय लड़की को उसकी सौतेली मां आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करती थी. इस बात वो लड़की काफी परेशान रहा करती थी.
इंस्पेक्टर सोनके ने आगे बताया कि वो लड़की अपनी सौतेली मां से इतना परेशान हो चुकी थी कि उसने सोमवार की शाम अपने घर की छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसी ने पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
गणेशपुरी थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पिता एक ऑटो-रिक्शा चालक है. पिता की शिकायत के आधार पर ही 27 साल की आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.