ठाणे जिले में एक हैरान करने वाली घटना घटी है जहां बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के स्टाफ पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. हमला इतना तेज बोला गया कि उसमें एक सिक्यूरिटी गार्ड की मौत हो गई. शनिवार के दिन बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का स्टाफ कटाई क्षेत्र के अंदर आने वाले कनेरी गांव में गया था. जहां उन्हें बिजली का बिल चुकाने वालों पर कार्रवाई करनी थी, उनके कनेक्शन काटने थे. इससे नाराज ग्रामीणों ने बिजली सप्लाई कंपनी के स्टाफ पर हमला कर दिया.
बिजली कंपनी के स्टाफ के साथ एक निजी सुरक्षाकर्मी भी था. करीब दस से पंद्रह लोगों के द्वारा किये गए हमले में गार्ड को इतनी चोट आई कि वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दिल्लीः 65 साल की बुजुर्ग से बैग छीना, महिला को घसीटता ले गया बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना
निजामपुरा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिजली कंपनी का स्टाफ उन लोगों के कनेक्शन काटने गया था जिन्होंने बिल नहीं भरा था. इसके बाद ग्रामीणों ने उनपर हमला बोल दिया.''
पुलिस ने बताया है कि इस मामले को एक्सीडेंटल डेथ में दर्ज कर लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मृतक के बेटे ने कहा- कंपनी की लापरवाही से गई पिता की जान
अपने पिता की मौत के बाद मृतक के बेटे ने अपने पिता की मौत के लिए कंपनी की लापरवाही को दोषी माना है जिसके कारण उन्हें अपने पिता गंवाने पड़े. हालांकि इस पर कंपनी की भी सफाई आ गई है. कंपनी के पीआर अधिकारी ने कहा है कि ये डिफाल्टर्स के खिलाफ रूटीन कार्रवाई थी, इसलिए पुलिस प्रोटेक्शन नहीं मांगी गई थी. अगर स्पेशल एक्शन लिया जाता तो हम पुलिस से सुरक्षा की मांग करते.''