महाराष्ट्र के नासिक में एक पेट्रोल पंप पर तैनात एक महिला कर्मचारी पर एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई है. वहीं इस घटना से पेट्रोल पंप व आसपास हड़कंप मच गया. महिला को इलाज के लिए नासिक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धारदार हथियार से महिला पर किए गए हमले की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार, पाथर्डी गांव-वडनेर रोड स्थित जाधव पेट्रोलियम पंप पर कार्यरत महिला अपनी ड्यूटी कर रही थी. उसी दौरान एक व्यक्ति धारदार हथियार लेकर वहां आ गया और महिला पर वार कर दिया. महिला वहां से जान बचाकर भागने लगी, लेकिन हमलावर उसके पीछे दौड़ने लगा. इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों के बीच सनसनी फैल गई.
यहां देखें वीडियो
हमलावर ने महिला को कई जगह हंसिया मारकर घायल कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने महिला को बचाने की भी कोशिश की, लेकिन हमलावर के हाथ में धारदार हथियार देख कोई भी उसके पास तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
घायल महिला को नासिक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित महिला का नाम जुबैदा बताया जा रहा है. इस मामले के संबंध में इंदिरा नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि महिला के बयानों के बाद ही वारदात की वजह सामने आ सकेगी.
रिपोर्टः प्रवीन