scorecardresearch
 

नागपुर: ऑमलेट जले होने की शिकायत की तो दुकानदार ने गर्म फ्राई पेन से पीटा

एक ऑमलेट दुकानदार ने ग्राहक को फ्राइंग पेन से ही पीट डाला. इस हमले का कारण भी अजीब है. 

Advertisement
X
Maharastra Police
Maharastra Police
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नागपुर में जरा सी बात पर बवाल
  • दुकानदार ने गर्म फ्राई पैन से पीटा

देश में अकसर मारपीट या छोटे मोटे झगड़ों की खबरें आती रहती हैं, लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर से जो खबर आई वह चौंकाने वाली है. दरअसल, पुलिस ने बताया कि सीताबुल्दी इलाके में एक ऑमलेट दुकानदार ने ग्राहक को गर्म फ्राइंग पेन से ही पीट डाला. इस हमले का कारण भी अजीब है. 

Advertisement

असल में ग्राहक संदीप सयारे का कसूर ये था कि उसने दुकानदार से उसे जला हुआ ऑमलेट देने की शिकायत की थी. इसपर ऑमलेट की दुकान चलाने वाला विनोद राठौड़ बुरी तरह से भड़क गया और ऑमलेट का गर्म फ्राइंग पैन उठाकर संदीप के सिर पर दे मारा.

पुलिस ने बताया कि सयारे ने दुकान पर जाकर 40 रुपये का ऑमलेट खरीदा था. विनोद ने उसे जला हुआ ऑमलेट दे दिया तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.

सयारे ने ऑमलेट बदलकर देने को कहा लेकिन विनोद ने भड़ककर उसके सिर पर फ्राइंग पेन मार दिया. इस समय सयारे घायल हालत में अस्पताल में है. विनोद के खिलाफ धारा 324 और धारा 502 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement