scorecardresearch
 

बेगूसराय: महिलाओं को बंधक बनाकर कराता था देहव्यापार, मुख्य सरगना शमशेर खलीफा गिरफ्तार

बेगूसराय में नाबालिग लड़की और महिलाओं को बंधक बनाकर देह व्यापार करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना शमशेर खलीफा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम जिले का टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था. उसके खिलाफ हत्या और देह व्यापार के कई मामले दर्ज हैं. उसका नेटवर्क कटिहार, पूर्णिया समेत बिहार के कई जिलों में फैला है. 

Advertisement
X
बेगूसराय पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी शमशेर.
बेगूसराय पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी शमशेर.

बेगूसराय पुलिस ने शमशेर खलीफा को गिरफ्तार कर लिया है. वह लड़कियों और महिलाओं को बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति में धकेलने वाले गैंग का मुख्य सरगना है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला शमशेर खलीफा बिहार के कई जिलों में वेश्यावृत्ति का संगठित गिरोह चलता था. 

Advertisement

वह नाबालिक लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने का काम करता था. पिछले महीने भी शमशेर खलीफा के बलिया ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. वहां से दो लड़की को बचाया गया था. इस दौरान 7 महिलाओं और 8 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उस दिन से वह भाग गया था, लेकिन टीम लगातार लगी हुई है उसकी गिरफ्तारी की गई है.

शमशेर पर दर्ज हैं हत्या और वेश्यावृत्ति के मामले 
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शमशेर खलीफा पर एक हत्या सहित वेश्यावृत्ति के चार मामले दर्ज हैं. वेश्यावृत्ति के धंधे से उसने काफी संपत्ति अर्जित की है. उसकी संपत्ति को भी जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी. 

अब पुलिस दिलाएगी शमसेर को सजा 
बेगूसराय के अलावा शमशेर खलीफा का नेटवर्क कटिहार, पूर्णिया सहित कई जिलों में फैला है. यहां यह नाबालिक लड़कियों को जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलता था. एसपी ने कहा कि जल्द ही इस पर चार्जशीट दाखिल कर ट्रायल चलाया जाएगा. इसे सजा दिलवाने का काम पुलिस करेगी. 

Advertisement

लड़कियों की खरीद-बिक्री में आएगी कमी 
हाल के दिनों में देह व्यापार से जुड़े कई लोगों को आजीवन कारावास की सजा तक दिलाई गई है. शमशेर खलीफा के गिरफ्तारी से इलाके में वेश्यावृत्ति और नाबालिक लड़कियों की खरीद बिक्री में कमी आएगी. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि गिरफ्तार शमशेर खलीफा जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में भी शामिल था. इस पर हत्या का भी मामला दर्ज है. 

गिरफ्तारी के लिए बनाई थी विशेष टीम- एसपी 
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि नाबालिग लड़कियों और महिलाओं को बंधक बनाकर देह व्यापार कराना शमशेर खलीफा का पुश्तैनी धंधा है. इसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था.  पिछले महीने बलिया थाना क्षेत्र के अड्डे पर छापेमारी के दौरान वह बच निकला था. मगर, टीम की उस पर नजर थी. इसी कड़ी में उसकी गिरफ्तारी की गई है. 

Bihar: साधु का भेष धारण कर भीख मांग रहे थे 6 मुस्लिम युवक, लोगों ने कर दी पिटाई

Advertisement
Advertisement