यूपी के मैनपुरी में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर नवविवाहित दंपत्ति को गोली मार दी. इस घटना में दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूल्हे के अलावा दो अन्य परिजन घायल हो गए. घायलों को मैनपुरी जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की है.
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरोहिताना का है. कोमल और करण का अफेयर पिछले एक साल से चल रहा था, जिसका कोमल के परिजन विरोध कर रहे थे. कड़ी मशक्कत के बाद कोमल और करण की शादी हो पाई थी और वह अपनी ससुराल पुरोहिताना में रह रही थी.
इस बीच कोमल के भाई और चाचा के साथ अन्य लोगों ने घर में घुसकर कोमल और उसके पति करण को गोली मार दी. मौके पर बचाने आए अन्य लोगों को भी तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया. घटना में कोमल की मौके पर ही मौत हो गई तो पति करण, उसकी मां पिंकी और भाई रॉकी घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.