यूपी के मैनपुरी में दबंगों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. 11 साल की अपनी ही बेटी को बेचने का आरोप लगाकर उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं. शख्स को पीटे जाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें उसकी जमकर पिटाई हो रही है.
6 सितंबर की शाम मारपीट की वजह से बुरी तरह घायल शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस जघन्य मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है.
मामला मैनपुरी सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला खरगजीत नगर का है, यहां फिरोजाबाद जिले के बलालपुर गांव का रहने वाला युवक सर्वेश कुमार किराए पर रहता था. उसने अपनी 11 साल की बेटी को रिश्तेदार के घर भेज दिया था. बीती 6 सितंबर की शाम मोहल्ले के ही दबंग और अराजक किस्म के कुछ लोगों ने पहले शराब पी, उसके बाद युवक सर्वेश कुमार पर बेटी बेचने का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.
इलाज के दौरान मौत
दबंगों ने युवक को निर्वस्त्र करके भी पीटा. पीट पीटकर उसे मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया. बुरी तरह से घायल युवक को मैनपुरी के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दोरान उसने दम तोड़ दिया.
अपने पिता की मौत के बाद 11 साल की मासूम बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक की लाइव पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग बेरहमी से उसकी पिटाई कर रहे हैं.
मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है. एसपी अजय कुमार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
5 में से 4 गिरफ्तारः SP
मैनपुरी के एसपी अजय कुमार ने कहा कि (प्रकरण थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी का है) इसमें कल शाम को मारपीट की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी और इस सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति सर्वेश कुमार को तत्काल वहां से लाकर जिला अस्पताल में एडमिट कराया. लेकिन आज सूचना मिली कि उसकी मृत्यु हो गई है.
उन्होंने कहा कि एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया जिसमें ये दिखाई दे रहा है कि 5 लोग सर्वेश कुमार की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेकर पहचान कराई गई और 5 में से 4 लोगों को पुलिस ने तत्परता से हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. परिजनों से तहरीर लेकर तेजी से कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होगा उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.