scorecardresearch
 

अश्लील वीडियो बनाकर कॉन्टेक्ट्स को भेजते थे, चाइनीज लोन ऐप की वसूली करने वाले 3 ब्लैकमेलर गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इसके सदस्य चाइनीज लोन ऐप की वसूली के लिए अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे. लोन चुकाने के बाद भी पैसों की मांग की जाती थी. जो लोग पैसे नहीं देते थे, उनके कॉन्टेक्ट्स को अश्लील वीडियो भेज दिए जाते थे.

Advertisement
X
आरोपियों ने बताया बैंक से निकालते थे लोन डिफाल्टर लोगों की जानकारी.
आरोपियों ने बताया बैंक से निकालते थे लोन डिफाल्टर लोगों की जानकारी.

नोएडा थाना फेस 1 पुलिस ने एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. इसके मेंबर्स चाइनीज ऐप के जरिए लोगों को लोन देने उसके बाद रिकवरी के लिए अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, लैपटॉप और सैकड़ों लोगों का डाटा बरामद किया है. दरअसल, नोएडा पुलिस को कई लोगों से शिकायत मिली थी कि छोटे लोन देने वाली चाइनीज ऐप उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं.

लोन पूरा चुका देने के बाद भी करते थे वसूली 

पहले 5 हजार से 20 हजार तक लोन देते हैं. ब्याज के साथ पूरा लोन वसूलने के बाद भी अधिक पैसों के वसूली करते हैं. नहीं देने पर अश्लील वीडियो बनाकर उनके कॉन्टेक्ट्स को भेज दिया करते थे. शिकायत के बाद जांच कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 

बैंकों से निकालते थे डिफाल्टर की लिस्ट 

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बैंकों से डिफाल्टर लोगो की डिटेल निकालते थे. इसके बाद उन्हें वसूली के लिए पॉर्न साइट की लिंक भेजकर वीडियो को एडिट कर उनके रिश्तेदारों को भेजने की बात कहते थे और पैसे वसूलते थे. 

Advertisement

पैसे नहीं देने वाले लोगों के फोन कॉन्टेक्ट्स में भेजते थे अश्लील वीडियो 

जो लोग पैसे नहीं देते थे, उनके एडिटेड वीडियो उनके कॉन्टेक्ट्स को भेज देते थे. थाना फेस 1 पुलिस ने सेक्टर 16 से इनको गिरफ्तार किया है. इन्होंने अब तक सैकड़ों लोगो को ठगी का शिकार बनाया था.

आरोपियों के पास से सैकड़ों लोगों का डेटा मिला- डीसीपी 

डीसीपी हरिश्चंद्र ने जानकरी देते हुए बताया कि लोगों के द्वारा चाइनीज लोन ऐप के खिलाफ शिकायत मिली थी. बताया गया था कि अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी ब्लैकमेल कर रहे हैं. इस मामले की जांच के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो लोगों को ब्लैकमेल कर पैसों की वसूली करते थे. इनके कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप और लोगों का डेटा बरामद हुआ है.

Advertisement
Advertisement