scorecardresearch
 

शादीशुदा भांजे से प्यार की सजा, पहले पीटा फिर बाल काटे और...

महिला पर अपने शादीशुदा भांजे से अवैध संबंध रखने का आरोप है. जिसने कुछ दिन पहले अवसाद के चलते आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद से महिला फरार हो गई थी. उधर, शुक्रवार को युवक की पत्नी और परिवार ने महिला को पकड़ लिया. पति को खोने के गुस्से में पत्नी और उसके घरवालों ने महिला को जमकर पीटा.

Advertisement
X
शादीशुदा भांजे से प्यार की सजा, सांकेतिक तस्वीर
शादीशुदा भांजे से प्यार की सजा, सांकेतिक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के मालदा में एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) के शक में महिला के बाल काटकर इलाके में घुमाने और पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस घटना से पुरतुली इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

Advertisement

गौरतलब है कि महिला पर अपने शादीशुदा भांजे से अवैध संबंध रखने का आरोप है. जिसने कुछ दिन पहले अवसाद के चलते आत्महत्या कर ली थी. युवक के आत्महत्या करने के बाद महिला फरार हो गई थी. उधर, आत्महत्या करने वाले युवक की पत्नी और परिवार ने शुक्रवार को महिला को पकड़ लिया. पति को खोने के गुस्से में पत्नी और उसके घरवालों ने महिला को जमकर पीटा. इतना ही नहीं उसके बाल भी काटे और इलाके में घुमाया. सूचना मिलने पर इंग्लिश बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने साथ ले गई.

समझाने पर भी नहीं मानी महिला
आत्महत्या करने वाले युवक की पत्नी का कहना है कि उसकी शादी दस साल पहले हुई थी. पति पेशे से ड्राइवर था. हमारे दो बच्चे हैं. कॉलोनी की ही सविता नाम की महिला के साथ उसके अवैध संबंध थे. इसका विरोध करने पर महिला ने कहा कि अब वह उसके पति से संबंध नहीं रखेगी लेकिन वो नहीं मानी. धीरे-धीरे पति और महिला के संबंधों की जानकारी लोगों को भी हो गई. 

Advertisement

पति ने एसिड पी लिया
युवक की पत्नी ने बताया कि कॉलोनी के लोगों को बुलाकर इस बारे में बताया गया. उनके समझाने बावजूद महिला पति से संबंध रखना चाहती थी. इसी वजह से हमारे बीच झगड़ा होता था. इसी सप्ताह मंगलवार को पति काम पर गया और खबर मिली कि उसने एसिड पी लिया है. आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. 

इस घटना के बाद महिला भागने की फिराक में थी तभी शुक्रवार को उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद युवक की पत्नी और परिवार वालों ने महिला को जमकर पीटा और बाल काटकर इलाके में घुमाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला अपने साथ लेकर गई है. मामले की जांच की जा रही है. 

(इनपुट - मिल्टन पॉल)

 

Advertisement
Advertisement