scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड की खातिर बुजुर्ग की हत्या... मालवीय नगर मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी ने किए बड़े खुलासे

दिल्ली के मालवीय नगर के पंचशील पार्क में एक बुजुर्ग के हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अभय सिकरवार (25) निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है. वो पहले मृतक के घर पर रसोइए का काम करता था. उसे दिल्ली के मोती नगर से पकड़ा गया है.

Advertisement
X
एक बुजुर्ग के हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एक बुजुर्ग के हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली के मालवीय नगर के पंचशील पार्क में एक बुजुर्ग के हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अभय सिकरवार (25) निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है. वो पहले मृतक के घर पर रसोइए का काम करता था. उसे दिल्ली के मोती नगर से पकड़ा गया है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 27 नवबंर को 64 वर्षीय रोहित कुमार की हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जानकारी पुलिस को वारदात के अगले दिन सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर मिली. मृतक के कार क्लीनर ने गेट खटखटाया था. जवाब नहीं मिलने पर उसने उनके बेटे को सूचित, जिन्होंने बाद में दरवाजा खोला.

रोहित कुमार खून से लथपथ बेडरूम के फर्श पर पड़े हुए मिले थे. इसके बाद इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों/इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के बाद आरोपी की पहचान कर ली. आरोपी घर की भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ था. 

वो 4 साल रोहित कुमार के घर पर रसोइए का काम कर चुका था. पुलिस ने बताया कि आरोपी अभय चोरी के लिए घर में घुसा था. उसे लोन चुकाने और अपनी गर्लफ्रेंड के लिए किराए पर फ्लैट दिलाने के लिए पैसों की जरूरत थी. यही वजह है कि उसने रोहित के घर में चोरी की योजना बनाई थी. उसे लगा कि वो अकेले हैं.

Advertisement

आरोपी साजिश के तहत रोहित के घर में देर रात घुसा था. वो सामान चुराने की कोशिश कर रहा था, तभी रोहित की नींद खुल गई. उन्होंने उसे पहचान लिया और उसका विरोध किया. इस दौरान दोनों बीच हाथापाई हुई. आरोपियों ने मृतक पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मौत हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement