साउथ दिल्ली से एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां पर आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर शख्स ने हमला कर दिया और बचने के लिए नाले में कूद गया. साउथ दिल्ली में एक महिला ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक शख्स ने उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया.
इस मामले में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी साउथ दिल्ली के INA इलाके में मौजूद है. जैसे ही पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की वैसे ही उसने भागने लगा और पुलिस से बचने के लिए पिलांजी नाले में कूद गया.
इस बीच दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल भी जांबाजी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए पिलांजी नाले में कूद गया. अपने आपको घिरता देख बचने के लिए आरोपी ने कॉन्स्टेबल नेहरू पर ईंट से उसके सिर पर हमला कर दिया. जिसके बाद घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों की मदद से दिल्ली पुलिस ने आरोपी को नाले से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान संगम विहार निवासी शिवराम (40) के रूप में हुई है.
पुलिस कॉन्स्टेबल पर आरोपी ने ईंट से हमला किया
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आदलात में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं घायल कॉन्स्टेबल को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी उसका पीछा करता था और उसके साथ गलत बर्ताव के साथ गंदी-गंदी गालियां और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करता था.
आरोपी पर पुलिस ने आईपीसीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी के जेल में जाने के बाद पीड़ित महिला ने राहत की सांस ली है. पिछले लंबे समय से वो डर के माहौल में रह रही थी.