scorecardresearch
 

IGI एयरपोर्ट पर 6 करोड़ का हीरे जड़ा सोने का हार जब्त, बैंकॉक से आया तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए एक युवक के पास से 6.08 करोड़ रुपए के हीरे जड़े सोने का हार जब्त किया गया है. दिल्ली कस्टम के अधिकारियों ने आरोपी तस्कर के खिलाफ बीएनएस की धारा 104 के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करोड़ों की तस्करी का मामला.
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करोड़ों की तस्करी का मामला.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए एक युवक के पास से 6.08 करोड़ रुपए के हीरे जड़े सोने का हार जब्त किया गया है. दिल्ली कस्टम के अधिकारियों ने आरोपी तस्कर के खिलाफ बीएनएस की धारा 104 के तहत केस दर्ज किया है. इसके साथ ही कस्टम एक्ट 1962 की धारा 110 के तहत हार को जब्त कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

एक कस्टम अधिकारी ने बताया कि 12 फरवरी को बैंकॉक से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचे एक यात्री की संदेह के आधार पर विस्तृत तलाशी ली गई. उसके सामान के जांच के दौरान करीब 40 ग्राम वजन का हीरा जड़ा सोने का हार बरामद किया गया. इसकी कुल कीमत 6,08,97,329 रुपए (6.08 करोड़) है. आरोपी से तस्करी के बारे में जानकारी ली जा रही है.

बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अलग-अलग घटनाओं में अंडरगारमेंट्स और इलेक्ट्रिक एडॉप्टर में छिपाकर लाए 1.2 किलोग्राम से अधिक सोना को कस्टम विभाग ने जब्त किया था. इस मामले में 41 और 36 वर्ष के उम्र के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. रियाद से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.

Advertisement

कस्टम डिपार्टमेंट ने अपने एक बयान में बताया था कि खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने दो लोगों को रोका. उनकी तलाशी ली गई. इस दौरान एक शख्स के अंडरगारमेंट्स में छिपा सोने का पेस्ट बरामद किया गया. इसके बाद विस्तार से तलाशी में पेस्ट युक्त थैलियां मिलीं, जिनमें से 24 कैरेट सोना निकालकर जब्त किया गया.

एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास से कुल 931.57 ग्राम सोना बरामद किया गया था, जिसकी कीमत 68.93 लाख रुपए है. दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. एक अन्य मामले में इलेक्ट्रिक एडॉप्टर में छिपाकर लाया गया 300 ग्राम सोना जब्त किया गया था. एक्स रे स्कैनर के दौरान पता चला कि आरोपी यात्री ने एडॉप्टर के अंदर सोने की दो छड़े रखी थी.

कस्टम डिपार्टमेंट ने कहा था, "15.12.2024 को AI-926 पर रियाद से आने वाले एक पुरुष यात्री (भारतीय) को दिल्ली एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने रोका. एक्स-रे स्कैन से पता चला कि दो सोने की छड़ें छिपाई गई है, जिनका वजह 300 ग्राम है. इसकी कीमत 22.2 लाख है. सीमा शुल्क विभाग को चकमा देने की एक और चाल नाकाम कर दी गई.''

Live TV

Advertisement
Advertisement