scorecardresearch
 

Gujarat: मंदिर से 78 लाख रुपए के सोने के 6 हार चोरी, पुलिस ने आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार

गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ हिल्स पर स्थित देवी महाकाली के एक प्राचीन मंदिर से 78 लाख रुपए के सोने के हार चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान विदुरभाई वसावा के रूप में हुई है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद सूरत चला गया था.

Advertisement
X
गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ हिल्स पर स्थित देवी महाकाली मंदिर में चोरी की वारदात.
गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ हिल्स पर स्थित देवी महाकाली मंदिर में चोरी की वारदात.

गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ हिल्स पर स्थित देवी महाकाली के एक प्राचीन मंदिर से 78 लाख रुपए के सोने के हार चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान विदुरभाई वसावा के रूप में हुई है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद सूरत चला गया था. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (एसपी) हिमांशु सोलंकी ने बताया कि आरोपी विदुरभाई वसावा ने 28 अक्टूबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उसने मंदिर के गर्भगृह से 78 लाख रुपए के छह सोने के हार और दो सोने की परत चढ़ी वस्तुएं चुराई थीं. मंदिर प्रशासन ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया था.

स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के अधिकारियों ने मानव स्रोतों और तकनीकी निगरानी का उपयोग करके चोरी के मामले को सुलझाया है. इसमें मंदिर के अंदर और आसपास लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को स्कैन करना शामिल है. इस दौरान आरोपी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया.

एलसीबी ने अपराध से एक दिन पहले एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर मंदिर के पास संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा. पुलिस ने उसकी पहचान सूरत के उमरपाड़ा निवासी विदुरभाई वसावा के रूप में कर ली. इसके बाद पंचमहल पुलिस की टीम वसावा के घर पहुंची, जो करीब 200 किलोमीटर दूर था.

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने चोरी स्वीकार कर लिया. एसपी ने बताया कि उसके पास से मंदिर से चुराए गए सोने के आभूषण और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. आरोपी ने अपराध करने के लिए पावागढ़ जाने के लिए अपनी बाइक का इस्तेमाल किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement