महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार की वारदात सामने आई है. पीड़ित लड़कियों में दो सगी बहने हैं. इनके साथ रेप के आरोप में 45 वर्षीय व्यक्ति को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. उससे पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पालघर के विरार में स्थित चंदनसर इलाके में रहता है. उसका एक दोस्त जेल में बंद है. इसका फायदा उठाकर उसने उसके बेटी को बहला-फुसला कर अपनी हवस का शिकार बना डाला. इसके बाद वो लगातार उसके साथ रेप करता रहा. इसी तरह उसने अपने पड़ोस में रहने वाली 13 और 17 साल की दो सगी बहनों के साथ भी बार-बार बलात्कार करता रहा.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिछले साल दिसंबर से लगातार वारदात को अंजाम दे रहा था. पीड़ित लड़कियों की शिकायत के आधार पर 23 फरवरी को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) की धारा 64(2)(एम) और 65 (1) के तहत केस दर्ज किया गया. इसके बाद उसे गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया.
बताते चलें कि 23 फरवरी को पालघर जिले के विरार में ही रेप का एक केस दर्ज किया गया था. इसमें एक नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ देकर उसके बॉयफ्रेंड ने बलात्कार किया. पीड़िता एक कॉमन फ्रेंड के बर्थडे पार्टी में गई हुई थी. इसका खुलासा तब हुआ, जब वो गर्भवती हो गई. उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विरार की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की 2 जनवरी को एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड के साथ गई थी. वहां उसके बॉयफ्रेंड ने उसे नशीले पदार्थ से युक्त केक और ड्रिंक्स पिला दिए. वो जब बेहोश हो गई, तब आरोपी ने अपने दोस्त के घर के बेडरूम में उसको अपनी हवस का शिकार बना डाला. इस घटना के बाद आरोपी पीड़िता को उसके घर छोड़ दिया.
बीते दिनों पीड़िता की तबियत खराब होने पर उसके परिजन अस्पताल ले गए. वहां जांच के दौरान पता चला कि वो गर्भवती है. इसके बाद पूछताछ करने पर पीड़िता ने परिजनों को आरोपी के करतूतों के बारे में बता दिया. परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे. वहां उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई. आरोपी की तलाश जारी है.