scorecardresearch
 

कुत्ते के साथ रेप करने वाले शख्स को हुई 9 महीने की जेल

एक शख्स ने फोन में अश्लील फोटोज और वीडियोज रख रखा था. इनमें से एक वीडियो उसने फेसबुक मैसेंजर पर दोस्तों को भेजा. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
शख्स के फोन में मिलीं अश्लील फोटोज (प्रतीकात्मक फोटो/ Pixabay)
शख्स के फोन में मिलीं अश्लील फोटोज (प्रतीकात्मक फोटो/ Pixabay)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स के फोन में थीं फोटोज
  • दोस्तों ने वीडियो शूट करने के लिए उकसाया था

कुत्ते के साथ रेप करने वाले एक शख्स को ब्रिटेन की एक अदालत ने 9 महीने जेल की सजा सुनाई है. आपत्तिजनक तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर किए जाने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ था. जांच के दौरान पुलिस को शख्स के फोन में कई आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो मिले थे. इनमें कुत्ते के साथ यौन शोषण और नाबालिग लड़कियों की आपत्तिजनक फोटोज शामिल थीं.

Advertisement

बताया जाता है कि उस शख्स को उसके दो दोस्तों ने कुत्ते के साथ संबंध बनाने के लिए उकसाया था. शख्स ने उनकी बात मान ली. उसने ऐसा करने के बाद वीडियो फेसबुक मैसेंजर पर शेयर भी किया. अब इस मामले में उसे 9 महीने की जेल की सजा मिली है.

शख्स का नाम डीन बीयर है, और वह वेल्स का रहनेवाला है. नेशनल क्राइम एजेंसी ने पुलिस को अश्लील फोटो अपलोड करने की जानकारी दी थी, जिसके बाद 56 साल के बीयर के पुलिस पहुंची और मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद Stoke-on-Trent Crown Court में इसे लेकर सुनवाई हुई. शख्स ने ऑनलाइन 6 बार फोन पर 'डॉग पॉर्न' सर्च किया था.

प्रासीक्यूटर मारिया ब्रैनन ने कहा कि बीयर के घर पर 21 जुलाई, 2020 को पुलिस पहुंची थी और वहां से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. उन्होंने कहा- बीयर के फोन में 13 से 15 साल की लड़कियों की अश्लील फोटोज मिली हैं.

Advertisement

बीयर, वेल्स का रहने वाला है. उसने आपना गुनाह कबूल लिया है. उसपर बच्चों की अश्लील तस्वीरें रखने, पोर्नोग्राफिक इमेज रखने, जानवर के साथ संबंध बनाने और अश्लील आर्टिकल पब्लिश करने का आरोप लगा था.

बीयर के वकील ने कहा कि उसके पास अब कुत्ता नहीं है और उसने जज से मामले को सस्पेंड करने का आग्रह किया, लेकिन जज ने कहा कि इस मामले में तुरंत जेल संटेंस देना ही सही रहेगा. उन्होंने कहा- फेसबुक पर ऐसे वीडियो को शेयर करना एक घटिया हरकत है.

Advertisement
Advertisement