scorecardresearch
 

हुबली: पोल खुलने के बाद तलाक लेना चाहती थी पत्नी, वहशी पति ने चाकू से 23 बार गोद डाला

हुबली पुलिस ने बताया कि अपूर्वा एमबीए स्टूडेंट थी. पढ़ाई के दौरान उसे दूसरे धर्म के युवक एजाज से प्यार हो गया. फिर दोनों ने साल 2018 में शादी भी कर ली. जब अपूर्वा को एजाज की पहली शादी के बारे में पता चला तो उसने तलाक लेने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति की पहली शादी का छह महीने पहले चला पता
  • महिला ने कोर्ट में डाली थी तलाक के लिए याचिका
  • गुस्से में पति ने पत्नी पर किया चाकू से 23 बार हमला

कर्नाटक के हुबली में एक वहशी पति ने अपनी ही पत्नी पर चाकू से 23 बार ताबड़तोड़ हमला कर दिया. ये महिला अब अस्पताल में मौत से जूझ रही है. पुलिस के अनुसार, अपूर्वा पूरानिक नामक महिला ने एजाज नामक शख्स से लव मैरिज की थी. दोनों का दो साल का एक बच्चा भी है.

Advertisement

बात तब बिगड़ी जब अपूर्वा उर्फ अर्फा बानो को एजाज के पहले विवाह के बारे में पता चला. इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा. जिसके बाद अपूर्वा ने एजाज से तलाक लेने का फैसला लिया. कोर्ट में इसे लेकर सुनवाई होनी थी. लेकिन उससे पहले ही एजाज ने अपूर्वा पर हमला करके उसे जान से मार डालने की कोशिश की.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी एजाज को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि अपूर्वा एक एमबीए स्टूडेंट थी. पढ़ाई के दौरान उसे दूसरे धर्म के युवक एजाज से प्यार हो गया. जो कि पेशे से एक ऑटो ड्राइवर है. लेकिन उसे ये नहीं पता था कि एजाज पहले से ही शादीशुदा है. उन्होंने साल 2018 में शादी कर ली. जिसके बाद अपूर्वा ने एक बच्चे को भी जन्म दिया.

Advertisement

चाकू से किया 23 बार हमला

लेकिन 6 महीने पहले अपूर्वा को पता चला कि एजाज की एक और पत्नी भी है. इसी के बाद दोनों के बीच झगड़े होने लगे और अपूर्वा ने तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर दी. इस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी. लेकिन उससे पहले ही एजाज ने गुस्से में आकर गदक नामक इलाके में अपूर्वा पर चाकू से 23 बार हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी एजाज को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, अपूर्वा ही हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement