उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रहने वाले एक शख्स पर कई महिलाओं (7-8) को धोखा देकर शादी करने का आरोप लगा है. पीड़ित में से एक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. उसकी पहचान राजन गहलोत के रूप में हुई है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
रॉबर्ट्सगंज थाने के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि संत कबीर नगर की सहायक शिक्षिका किरण द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद राजन गहलोत के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. किरण तलाकशुदा है. उसने आरोप लगाया कि साल 2019 में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी. उसने खुद को आबकारी विभाग में कार्यरत अफसर बताया था.
आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वो विधुर है. कुछ समय पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी. उसके बच्चे नहीं है. इसके बाद आरोपी के जाल में फंसकर किरण ने साल 2022 में वाराणसी के एक मंदिर में उससे शादी कर ली. दोनों करीब दो साल तक एक साथ रहे. इस दौरान राजन ने घर बनवाने का बहाना बनाकर किरण को 42 लाख रुपए का लोन लेने के लिए राजी कर लिया.
किरण से पैसे हड़पने के बाद राजन ने उससे कहा कि उसका ललितपुर में तबादला हो गया है. उसे अब वहां जाकर काम करना होगा. इसी बीच पीड़िता को उसकी हकीकत पता चल गई. पुलिस जांच में पता चला कि राजन ने साल 2014 में अंबेडकर नगर की शिक्षिका सरिता से भी शादी की थी. उनका एक बच्चा भी था, लेकिन यह रिश्ता विवाद में खत्म हो गया.
साल 2016 में सरिता ने अंबेडकर नगर के महिला थाने में राजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस बीच, एक तीसरी महिला नीलिमा सिंह ने भी पुलिस से संपर्क किया है. उसने राजन पर गलत नौकरी के आधार पर उससे शादी करने का आरोप लगाया है. तीनों महिलाओं ने चिंता जताई कि आरोपी ने अन्य महिलाओं के साथ भी धोखाधड़ी की होगी.
बताया जा रहा है कि राजन ने झांसा देकर करीब 7 से 8 महिलाओं को अपने जाल में फंसाया है. इनमें से कई से उसने शादी की है, जबकि कुछ के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. एक पीड़िता सरिता ने बताया कि वो अंबेडकर नगर की रहने वाली है. साल 2014 में मेट्रोमोनियल साइट के जरिए राजन से संपर्क में आई और उसने उसके साथ शादी कर ली.
सरिता ने बताया, ''साल 2014 में मैंने राजन से शादी की थी. लेकिन दो साल बाद उसने मिलना बंद कर दिया. मुझे शक हुआ तो पता लगाने आई और उसकी असलियत जानकर दंग रह गई. उसने 5-6 लड़कियों से शादी की हैं. सबको एक तरह से अपने जाल में फंसाया है. मैंने साल 2016 में इसके खिलाफ केस दर्ज करवाया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.''