महाराष्ट्र के ठाणे में 16 वर्षीय एक लड़की से बलात्कार करने का मामला दर्ज होने के बाद 37 वर्षीय एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आरोपी ने अपने ही गांव की नाबालिग लड़की को अश्लील तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करके कई बार हवस का शिकार बनाया था. उसने पीड़िता के माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दी थी.
पुलिस के मुताबिक, मुरबाद तालुका के एक गांव में शनिवार रात उस व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण यानी पॉस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में कई जगहों पर दबिश डाल रही थी.
पुलिस निरीक्षक प्रमोद बाबर ने बताया, "शनिवार रात को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी. जब उसे पता चला कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है, तो वो अपने एक दोस्त के घर पहुंचा. वहां जाकर उसने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
महिला को ब्लैकमेल कर बार-बार किया बलात्कार
नवी मुंबई की 25 वर्षीय एक महिला को ब्लैकमेल कर उससे बार-बार बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है. कामोटे पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि महिला बृहन्मुंबई नगर निगम में काम करती है, जबकि पुरुष अहमदनगर का निवासी है. दोनों के बीच पहले दोस्ती थी, जिसकी वजह से मिला करते थे.
उन्होंने कहा, ''शिकायत के अनुसार पुरुष और महिला के बीच दोस्ती हुई, जिसके बाद उसने अक्टूबर 2022 से इस साल जनवरी के बीच कई बार उसके साथ बलात्कार किया. इतना ही नहीं उसे बदनाम करने की धमकी देकर लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.''
नाबालिग को गर्भवती करके आरोपी हुआ फरार
बताते चलें कि पिछले महीने ठाणे में बलात्कार करके गर्भवती करने का मामला सामने आया था. 20 साल के एक युवक ने 13 साल की लड़की से कथित तौर पर रेप किया था. इसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई थी. पुलिस ने बताया कि किशोरी के साथ रेप कर उसे गर्भवती करने के आरोप की पहचान 20 साल के ओमकार के रूप में हुई है.
आरोपी नवी मुंबई के रबाले का रहने वाला है. पीड़िता की मां की शिकायक के आधार पर ओमकार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया था. आरोपी ने पहले पीड़िता से दोस्ती की, उसके बाद प्यार करने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया.
रेप की वारदात मार्च 2023की है. उस वक्त पीड़िता ने परिवार के डर और लोकलाज के भय से इस बारे में किसी को नहीं बताया. लेकिन जब वो आठ महीने की गर्भवती हो गई, तो इसकी जानकारी पीड़िता की मां को हो गई. वो तुरंत अपनी बेटी को लेकर स्थानीय थाने पहुंची. उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी थी.