scorecardresearch
 

गंभीर बीमारी से पीड़ित शख्स ने कार्बन मोनोऑक्साइड से की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा...

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में किराए के बंगले में एक शख्स ने कार्बन मोनोऑक्साइड सांस के जरिए लेकर खुदकुशी कर ली. उसके घर से इस गैस के पांच सिलेंडर बरामद हुए हैं. मृतक की पहचान श्रेय अग्रवाल (27) के रूप में हुई है. उसने गैस रिसाव से बचने के लिए खिड़कियों और दरवाजों को चिपकने वाले टेप से सील करने के लिए काफी प्रयास किए थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में किराए के बंगले में एक शख्स ने कार्बन मोनोऑक्साइड सांस के जरिए लेकर खुदकुशी कर ली. उसके घर से इस गैस के पांच सिलेंडर बरामद हुए हैं. मृतक की पहचान श्रेय अग्रवाल (27) के रूप में हुई है. उसने गैस रिसाव से बचने के लिए खिड़कियों और दरवाजों को चिपकने वाले टेप से सील करने के लिए काफी प्रयास किए थे. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

नायगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि श्रेय अग्रवाल ने हेलमेट पहना हुआ था. उसने बाहर एक नोट भी छोड़ा था, जिसमें किसी भी व्यक्ति से अंदर लाइट न जलाने और अन्य सुरक्षा निर्देशों के बारे में कहा गया था. उन्होंने बताया, "बंगले के प्रवेश द्वार पर अंग्रेजी में लिखे गए नोट में बताया गया था कि अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड है. इसके बाद हमने प्रवेश करने के लिए हाइड्रोलिक कटर-स्प्रेडर का इस्तेमाल किया. पीपीई किट और श्वास तंत्र से लैस दमकलकर्मी अंदर गए." 

उन्होंने आगे कहा, "श्रेय अग्रवाल ने खुद को कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर से बांध रखा था, जबकि उसके हाथ में दो सिलेंडर थे. उसने हेलमेट पहना हुआ था. सिलेंडर से जुड़ी नेबुलाइजर ट्यूब का इस्तेमाल करके मुंह से गैस अंदर ली थी. उसका शव पूरी तरह सूज गया था, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." बंगले के बाहर गैस लीक न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए दरवाजे और खिड़कियों को चिपकने वाले टेप और लकड़ी के तख्तों से सील कर दिया गया था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह घटना तब सामने आई जब श्रेय अग्रवाल की बहन, जो पिछले कुछ दिनों से उससे संपर्क नहीं कर पा रही थी, ने मुंबई पुलिस आयुक्त को मदद के लिए एक ईमेल भेजा. पुलिस अधिकारी ने बताया, "मुंबई क्राइम ब्रांच ने तकनीकी खुफिया जानकारी का उपयोग करके उसका स्थान पता लगाया. आस-पास के लोगों ने हमारी टीम को बताया कि श्रेय यहां एक साल से किराए पर रह रहा था. वह अकेला रहता था. उसके घर में पांच कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर मिले हैं.

पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि श्रेय अग्रवाल को कार्बन मोनोऑक्साइड के सिलेंडर कहां से मिले. दीवार पर चिपकाए गए सुसाइड नोट में कहा गया है कि वो गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. वो पिछले कुछ समय से इलाज कर रहा था, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था. इस वजह से उसने शारीरिक कष्ट से छुटकारा पाने के लिए खुदकुशी की राह चुनी है. पुलिस ने उसकी बहन से भी संपर्क किया है. उसके परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की तैयारी चल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement