scorecardresearch
 

Delhi Metro Yellow Line: मेट्रो स्टेशन पर लड़की से अश्लील हरकत, CCTV फुटेज से शुरू हुई जांच

दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही एक लड़की के साथ सरेआम छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस घटना की जानकारी ट्वीट कर दी. इसके बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Advertisement
X
मेट्रो स्टेशन पर लड़की हुई यौन उत्पीड़न का शिकार (फोटो- गैटी इमेज)
मेट्रो स्टेशन पर लड़की हुई यौन उत्पीड़न का शिकार (फोटो- गैटी इमेज)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़िता लड़की ने ट्विट कर दी जानकारी
  • जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही एक लड़की के साथ सरेआम छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता ने ट्विट कर इस घटना की जानकारी दी. वहीं दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.  

Advertisement

लड़की ने बताया कि वह येलो लाइन मेट्रो से जोरबाग तक जा रही थी. आरोपी ने मेट्रो में पहले उससे पता पूछा. मैनें उसकी मदद कर दी. इसके बाद जब मैं जोरबाग मेट्रो स्टेशन पर कैब बुक करने लगी तो आरोपी एक बार फिर उसके पास मदद मांगने के बहाने आया. मेरे पास ही बैठ गया. उसके हाथ में एक फाइल थी, वो मुझे कुछ दिखाने की कोशिश करने लगा. जब मैं फाइनल देखने लगी तो उसने मेरा  सिर अपने प्राइवेट पार्ट पर झुकाने की कोशिश की.

इस पर वो काफी डर गई और भागकर एक पुलिस से मदद मांगी. इस पर पुलिसकर्मी ने उसे ऊपर जाने को कहा. लड़की ने बताया कि  मैं किसी तहर से ऊपर पहुंची जहां कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे. मैंने उन्हें पूरी घटना बताई, लड़की का कहना है कि मैनें पुलिस वालों से आग्रह किया कि सीसीटीवी में इस बात की जांच की जा सकती है.  इसके बाद हम लोग सीसीटीवी रूम पहुंचे.फुटेज में मैंने आरोपी को पहचान लिया. 

Advertisement

पीड़िता ने अपने ट्विट में लिखा उसे किसी की तरफ से कोई मदद नहीं मिली. 'मैं अब अपने घर से निकलने में डरती हूं. यह घटना उसके साथ दोपहर 2 बजे हुई. पीड़िता का कहना है को वो एक साल से मेट्रो में सफर कर रही है. इस घटना ने उसका विश्वास पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है'. दिनदहाड़े महिलाओं के साथ ऐसी छेड़छाड़ हो रही है.अब लड़की का यह ट्विट वायरल हो रहा है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.  

 

Advertisement
Advertisement