scorecardresearch
 

6 साल में पांच हत्या, बंगाल और महाराष्ट्र में कत्ल को अंजाम देने वाला बेंगलुरु से गिरफ्तार

बेंगलुरु से महाराष्ट्र पुलिस ने एक ऐसे हत्यारे को गिरफ्तार किया है जिसने 6 साल में पांच कत्ल की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी विजय शुक्ला 2002 से 2008 के बीच पांच हत्याओं में शामिल था. इनमें से चार हत्याएं पश्चिम बंगाल में और एक महाराष्ट्र के वसई में हुई थी. आरोपी बीते कई सालों से फरार था और अलग-अलग नामों से देश के अलग-अलग हिस्सों में छिपकर रह रहा था.

Advertisement
X

महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक के बेंगलुरु से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो 2002 से 2008 के बीच पांच हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था. इनमें से चार हत्याएं पश्चिम बंगाल में और एक महाराष्ट्र के वसई में हुई थी. आरोपी बीते कई सालों से फरार था और अलग-अलग नामों से देश के अलग-अलग हिस्सों में छिपकर रह रहा था.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी की पहचान निरंजन कुमार उर्फ रंजन उर्फ राजू उर्फ अक्षय विजय शुक्ला (44) के रूप में हुई है. उसे मीरा-भायंदर-वसई-विरार (MBVV) पुलिस की क्राइम यूनिट ने पकड़ा है.

2008 में वसई में की थी हत्या

अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल ने बताया कि 27 मार्च 2008 को आरोपी ने मनोज राजबिहारी शाह (25) की हत्या कर दी थी. दोनों के बीच एक दीवार निर्माण को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान निरंजन कुमार ने पहले शाह के सिर पर वार किया, फिर उसे नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर मार डाला. इस हत्या का मामला माणिकपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

2002 में बंगाल में की थी परिवार की नृशंस हत्या

इससे पहले 6 फरवरी 2002 को पूर्वी मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) के हल्दी इलाके में उसने अपने ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. मारे गए लोगों में उसकी सौतेली मां गीताकुमारी शुक्ला, 7 साल की सौतेली बहन पूजा कुमारी, 6 साल की सौतेली बहन प्रियंका कुमारी और 2 साल का सौतेला भाई मान शामिल थे.

Advertisement

देशभर में अलग-अलग नामों से छिपा था आरोपी

हत्या के बाद आरोपी नवी मुंबई, ठाणे और वसई समेत देश के कई हिस्सों में बदले हुए नामों से रह रहा था. वह पुलिस से बचने के लिए बार-बार जगह बदलता रहा. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी बेंगलुरु के महादेवपुरा इलाके में रह रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस ने वहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement