scorecardresearch
 

Hybrid Ganja Seizure: कोच्चि में 1 करोड़ रुपये का हाइब्रिड गांजा बरामद, कस्टम विभाग ने आरोपी को पकड़ा

केरल के कोच्चि में भारतीय डाक विभाग के पार्सल के जरिए भेजे जा रहे करीब 1 करोड़ रुपये के हाइब्रिड गांजा को कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है. इसके साथ ही जाल बिछाकर आरोपी तस्कर को भी पुलिस ने दबोच लिया है. कस्टम अधिकारियों के अनुसार, आरोपी का नेटवर्क छात्रों और युवाओं को निशाना बनाकर हाइब्रिड गांजा की आपूर्ति करता था.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

कोच्चि में डाक विभाग के जरिए 1 करोड़ रुपये की हाइब्रिड गांजा (हाइड्रोपोनिक वीड) की तस्करी का मामला सामने आया है. कस्टम विभाग ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कस्टम अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि थाईलैंड से कोच्चि के एक अज्ञात व्यक्ति के नाम पर डाक के जरिए हाइब्रिड गांजा भेजा जा रहा है. सूचना के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने 18 फरवरी को पोस्टल अप्रेज़िंग सेक्शन में छापा मारा और प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर ली.

Advertisement

डमी पार्सल भेजकर आरोपी को पकड़ा

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कस्टम विभाग ने आरोपी तक पहुंचने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें कस्टम आयुक्तालय, कस्टम पोस्टल सेक्शन और इंडिया पोस्ट के अधिकारी शामिल थे. टीम ने आरोपी तक पहुंचने के लिए डमी पार्सल भेजने की योजना बनाई. जांच में पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति ने पार्सल प्राप्त करने के लिए फर्जी पता दिया था. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने संदिग्ध से जुड़े स्थानों पर नजर रखना शुरू किया.

20 फरवरी को जब एक डाकिया पार्सल की डिलीवरी के लिए दिए गए पते पर पहुंचा, तब कस्टम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद आरोपी के घर की तलाशी ली गई, जहां से 30 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड, 50 ग्राम गांजा, मोबाइल फोन में तस्करी और वितरण से जुड़ी अहम जानकारी बरामद हुई.

Advertisement

कस्टम अधिकारियों के अनुसार, आरोपी का नेटवर्क छात्रों और युवाओं को निशाना बनाकर हाइब्रिड गांजा की आपूर्ति करता था. उसके फोन से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement