scorecardresearch
 

स्पाइसजेट एयरवेज के टॉयलेट में स्मोकिंग करते पकड़ा गया यात्री, कोच्चि में लैंड होने के बाद एक्शन

केरल के रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति ने फ्लाइट में सफर करते समय टॉयलेट में छिपकर स्मोकिंग की. इस दौरान केबिन क्रू ने आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद कोच्चि में फ्लाइट लैंड हुई तो आरोपी को एयरपोर्ट अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
फ्लाइट में स्मोकिंग करते पकड़ा गया यात्री. (File Photo)
फ्लाइट में स्मोकिंग करते पकड़ा गया यात्री. (File Photo)

केरल के 62 साल के व्यक्ति ने विमान के टॉयलेट में उड़ान के दौरान स्मोकिंग की. यह फ्लाइट जब कोच्चि हवाईअड्डे पर लैंड हुई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने निजी एयरलाइन के टॉयलेट में स्मोकिंग की थी. उस पर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, त्रिशूर निवासी सुकुमारन निजी एयरलाइन से यात्रा कर रहे थे. इस दौरान देखा गया कि फ्लाइट के टॉयलेट से धुआं निकल रहा है. आनन-फानन में क्रू ने जांच की तो पता चला कि सुकुमारन ने टॉयलेट में स्मोकिंग की है. इसके बाद जब फ्लाइट कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो एयरलाइन की तरफ से सुकुमारन पर विमान अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कराया.

पुलिस का कहना है कि यह मामला 29 जनवरी को दर्ज किया गया था. पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद केरल के रहने वाले 62 वर्षीय सुकुमारन को गिरफ्तार कर लिया. सुकुमारन को जमानत पर छोड़ दिया गया है. आरोप है कि सुकुमारन ने एयरवेज के टॉयलेट के भीतर उड़ान के दौरान में स्मोकिंग की. केबिन क्रू ने सुकुमारन को पकड़कर हवाई अड्डे के अधिकारियों को सौंप दिया था.

Advertisement

पहले भी सामने आ चुके हैं फ्लाइट में बवाल होने के केस

बता दें कि इससे पहले भी फ्लाइट में बवाल होने के कई मामले सामने आ चुके हैं. 26 नवंबर 2022 को न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत शंकर मिश्रा नाम के यात्री ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. 

इस मामले में पुलिस ने 7 जनवरी को बेंगलुरु से आरोपी को गिरफ्तार किया था. घटना के 42 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका था. मुंबई का रहने वाला शंकर लगातार फरार चल रहा था, इसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था. बाद में पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे अरेस्ट किया था.

(एजेंसी)

Advertisement
Advertisement