scorecardresearch
 

राजस्थान: होम लोन के बहाने घर पर प्रेमी को बुलाया, कपड़े उतरवाकर पिटाई, वीडियो वायरल

अलवर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर युवक को कपड़े उतरवाकर जमकर पीटा गया. बताया जा रहा है कि लव ट्राएंगल मामले में एक महिला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने पहले प्रेमी को पीटा. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
  • कपड़े उतारकर युवक से की गई मारपीट
  • पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

राजस्थान के अलवर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर एक युवक के कपड़े उतारकर उसकी पिटाई की गई है. आरोप है कि पिटाई के बाद युवक से पांच लाख रुपये भी मांगे गए. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच में जुट गई है, यह घटना एक अगस्त की बताई जा रही है. 

Advertisement

यह मामला भिवाड़ी यूआईटी फेज थर्ड थाने के गांव सांथलका का है. बताया जा रहा है कि लव ट्राएंगल मामले में एक महिला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके के गांव गंगोरा के रहने वाले अपने पहले प्रेमी को बंधक बनाया फिर उसकी जमकर पिटाई की. युवक के कपड़े भी उतरवाए गए फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

युवक की कपड़े उतरवाकर पिटाई की गई

बताया जा रहा है कि विधवा महिला अपने पहले प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में अलवर में रही थी. जिसके 2 बच्चे भी हैं, लेकिन काम की तलाश में महिला भिवाड़ी चली गई, जहां पर उसकी दोस्ती सीताराम गुर्जर से हो गई. इसके महिला ने अपने पहले प्रेमी से बात करना बंद कर दिया. इससे नाराज प्रेमी ने सोशल मीडिया पर महिला के चरित्र को लेकर गंदी गंदी बाते लिख दी. इसलिए महिला ने अपने पहले प्रेमी को सबक सिखाने के लिए भिवाड़ी बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. 

Advertisement

होम लोन लेने के बहाने युवक को गांव में बुलाया 

पीड़ित अलवर में अपनी बहन के साथ रहता है और होम लोन दिलवाने का काम करता है. 1 अगस्त को उसके मोबाइल पर किसी का फोन आता है कि उसे होम लोन लेना है इसके बार में भिवाड़ी के सांथलाका गांव में होम लोन की टर्म एंड कंडीशन समझा दो. पीड़ित तुरंत ही अपनी बाइक से सांथलका गांव पहुंच जाता है. जहां पर महिला और उसके दो साथी पकड़ लेते हैं और एक कमरे में बंद कर देते हैं.  

5 लाख रुपये की मांग की

इसके बाद युवक की कपड़े उतारवा कर उसकी जमकर पिटाई की जाती है और इसका वीडियो बनाया जाता है. पीड़िता रो-रो कर आरोपियों से जान बख्शने की बात कहता है,  लेकिन बंधक बनाकर उसकी पिटाई होती रही थी. पीड़ित को छोड़ने और वीडियो को वायरल न करने के एवज में आरोपी उससे 5 लाख रुपये भी मांगते हैं. पीड़ित डर के मारे चुप रहता है पर आरोपी उसकी पिटाई का वीडियो वायरल कर देते हैं. जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिलती है उसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया जाता है.  पुलिस मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार करती है. 

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया 

Advertisement

यूआईटी फेज थर्ड थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह बताया कि पुलिस ने मारपीट मामले में 2 आरोपीयों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है,  जबकि तीसरे आरोपी की तलाश में टीम दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में महिला से प्यार मोहब्बत का ट्राएंगल का मामला सामने आया है. 

 

 

Advertisement
Advertisement