दिल्ली के पहाड़गंज में किन्नर के प्रेम में डूबे एक शख्स ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान अनिल के रूप में हुई है. पूछताछ में अनिल ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले उसका प्रेम संबंध एक किन्नर से था. जोकि दो साल साथ रही भी थी. इसके बाद उसकी नजदीकियां गुड्डू हलवाई से हो गई. इसी के चलते वो मुझे छोड़कर गुड्डू के साथ रहने लगी थी. यही बात अनिल को बर्दाश्त नहीं हो रही थी.
हत्यारोपी अनिल ने बताया कि उसने अपनी किन्नर साथी को काफी समझाने की कोशिश भी की. लेकिन उसने बात नहीं मानी. इसके बाद अनिल ने उससे अपने 40 हजार रुपए मांगे. दरअसल, अनिल ने उसको 40 हजार के जेवर खरीद कर दिए थे. अनिल की इस बात को भी वह लगातार इग्नोर रही थी.
अनिल ने दोनों पर चाकू से किए कई वार
इसके बाद अनिल 14 अक्टूबर को गुड्डू के घर पहाड़गंज पहुंच गया. जहां उसने गुड्डू और उसके लिए बेवफा हो चुकी किन्नर पर चाकू से हमला बोल दिया. इस हमले में चाकू उसकी पीठ में लगा. जबकि गुड्डू की गर्दन में भी चाकू के वार से घाव हो गए. जिसके बाद गुड्डू को असपताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
दो साल पहले किन्नर के संपर्क में आया था अनिल
हत्यारोपी अनिल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि साल 2020 में वह किन्नर के संपर्क में आया था. इसके बाद से दोनों साथ रहने लगे थे. उसने 40 हजार रुपये के जेवर भी उसको दिए थे. जिन्हें लेने के बाद वह मुल्तानी ढांढा में गुड्डू हलवाई के साथ रहने लगी. इसी वजह से गुस्से में था. ये बात भी सामने आई है कि वारदात को अंजाम देने से पहले अनिल ने दोनों को कई बार देख लेने की धमकी भी थी.