scorecardresearch
 

होटल में 4 महीने तक लड़की को 'गुलाम' बनाकर रखा, किया रेप

एक लड़की को 4 महीने तक होटल में सेक्स स्लेव बनाकर रखा गया. लड़की के पूर्व बॉयफ्रेंड ने ही घर में घुसकर लड़की को किडनैप किया था. इस दौरान शख्‍स ने पूर्व प्रेमिका को धमकी भी दी कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसके परिवार को खत्‍म कर देगा.

Advertisement
X
एक्‍स-बॉयफ्रेंड ने किया किडनैप (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी )
एक्‍स-बॉयफ्रेंड ने किया किडनैप (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी )

22 साल के युवक ने पूर्व प्रेमिका को 4 महीने तक होटल में गुलाम बनाकर रखा और रेप किया. युवती ने पूर्व प्रेमी के चंगुल से बचने के लिए प्रेग्‍नेंसी का बहाना बनाया. इसके बाद वह आजाद हो सकी. आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है. कोर्ट ने शख्‍स को जमानत देने से इनकार कर दिया है.  

Advertisement

'डेली मेल' के मुताबिक, 22 साल के युवक इस्‍माइल पैट्रिको एग्‍वरे को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया. उसने अमेरिका के जॉर्जिया में मौजूद होटल में पूर्व प्रेमिका को चार महीने तक सेक्‍स स्‍लेव बनाकर रखा. पैट्रिको ने लड़की को दक्षिणी कैरोलिना के चाल्‍सर्टन में मौजूद उसके घर से किडनैप किया था. पुलिस ने पीड़िता की पहचान जाहिर नहीं की है.

पैट्रिको ने पूर्व प्रेमिका को धमकी भी दी कि अगर उसने बातें नहीं मानी तो वह उसकी मां और बच्‍चों को मार डालेगा, यह बात सुनकर पूर्व प्रेमिका डर गई. पैट्रिको ने चार महीने तक अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ गुलाम की तरह व्‍यवहार किया. पैट्रिको अपनी मर्जी से पूर्व प्रेमिका को कुछ खाने-पीने को देता था और रेप किया.

गुलामी और अत्‍याचार से तंग आकर एक दिन पूर्व प्रेमिका ने प्रेग्‍नेंसी का बहाना किया, इसके बाद पैट्रिको उसे अस्‍पताल लेकर गया. अस्‍पताल में पूर्व प्रेमिका ने पैट्रिको की करतूत के बारे में अस्‍पताल के स्‍टाफ को जानकारी दे दी. इसके बाद आरोपी पैट्रिको को रेप, अपहरण, बंधक बनाकर रखने जैसे कई मामलों में गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

इससे पहले सितंबर में भी ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब अमेरिका के मिसूरी में टिमोथी हैसल्‍ट नाम के शख्‍स ने 22 साल की लड़की को बेसमेंट में सेक्‍स स्‍लेव बनाकर कैद रखा था. इस शख्‍स ने युवती को एक महीने कैद कर उसके साथ रेप किया था.

 

Advertisement
Advertisement