scorecardresearch
 

'गर्लफ्रेंड को मार दिया, अब पत्नी की बारी है', Facebook लाइव कर किए मर्डर

शख्स ने फेसबुक लाइव (Facebook Live) पर खूनी वारदात को अंजाम दिया. उसने पहले तो अपनी पूर्व प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट (Ex-Girlfriend Murder) उतारा, फिर अपनी पूर्व पत्नी के घर जाकर उसकी भी हत्या कर दी. आखिर में उसने खुद की भी जान ले ली.

Advertisement
X
Photo: Wendy Black And Tara Labang/Facebook
Photo: Wendy Black And Tara Labang/Facebook
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फेसबुक लाइव पर खूनी वारदात
  • पूर्व प्रेमिका और पूर्व पत्नी का मर्डर
  • बाद में कर ली आत्महत्या

अमेरिका में एक शख्स ने फेसबुक लाइव (Facebook Live) पर खूनी वारदात को अंजाम दिया. उसने पहले तो अपनी पूर्व प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट (Ex-Girlfriend Murder) उतारा, फिर अपनी पूर्व पत्नी के घर जाकर उसकी भी हत्या कर दी. आखिर में उसने खुद की भी जान ले ली. इस दौरान वो पूरे समय फेसबुक पर लाइव था. 

Advertisement

'डेली मेल' के मुताबिक, बाल्टीमोर (Baltimore) निवासी 44 वर्षीय राजेई ब्लैक (Rajaee Black) ने बीते शनिवार को अपनी पूर्व प्रेमिका जो कि प्रेग्नेंट थी और अपनी पूर्व पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. इस वारदात को अंजाम देने से पहले वो फेसबुक पर लाइव आया था, जिसमें उसने बताया कि कैसे वो इस हत्याकांड को अंजाम देने जा रहा है. 

'पूर्व प्रेमिका को मारा, अब मेरी पूर्व पत्नी का नंबर' 

फेसबुक लाइव के दौरान राजेई ब्लैक कहता है, 'मैंने अभी-अभी अपनी पूर्व प्रेमिका के सिर में गोली मारी, यह एक सपने जैसा लगा. अब अगला नंबर मेरी पूर्व पत्नी का है और फिर मैं खुद को भी मारने वाला हूं." 

Rajaee Black/Facebook Live

इतना कहने के बाद राजेई पूर्व पत्नी वेंडी (Wendy Black) के घर पहुंचता है, जैसे ही वेंडी दरवाजा खोलती है, राजेई गोली मारकर उसकी हत्या कर देता है. कुछ देर बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. 

Advertisement

हत्या के पीछे आपसी विवाद! 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वेंडी के घर से उसकी और राजेई की लाश मिली. वीडियो के आधार पर जब वो राजेई की पूर्व प्रेमिका तारा लबांग (Tara Labang) के घर पहुंची तो वहां उसकी लाश मिली. तारा के सिर पर गोली मारी गई थी. 

बताया गया कि राजेई, वेंडी और तारा तीनों ही एक अस्पताल में काम करते थे. लेकिन कुछ दिन पहले राजेई को नौकरी से निकाल दिया गया था. उसे दूसरी नौकरी नहीं मिल रही थी. वो काफी डिप्रेशन में चला गया था. उसका दोनों बच्चों की कस्टडी को लेकर भी विवाद चल रहा था. इन सबके बीच उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया. उसपर घरेलू हिंसा के केस भी दर्ज थे.   

Advertisement
Advertisement