scorecardresearch
 

बेटा बना जल्लाद: कुल्हाड़ी से बुजुर्ग मां को काटा फिर लगा दी आग...पकड़ा गया कलयुगी बेटा

UP News: यूपी के हमीरपुर जिले के कलौलिजार गांव में एक बेटा हैवान बन गया. उसने अपनी 80 साल की बुजुर्ग मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या दी.

Advertisement
X
हत्यारोपी बेटा लालाराम
हत्यारोपी बेटा लालाराम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हमीरपुर जिले में कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या
  • कुल्हाड़ी से काट कर आग के हवाले किया शव

UP News: यूपी के हमीरपुर जिले में एक रूह कांपा देने वाली वारदात हुई है. जहां एक कलयुगी बेटा अपनी ही मां के लिए जल्लाद बन गया. उसने अपनी 80 साल की बुजुर्ग मां की धारदार कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने मां के शव को मौके पर जलाने की कोशिश की. हत्या का यह मामला ललपुरा थाना क्षेत्र में कलौलिजार गांव का है.

Advertisement

इस सनसनीखेज वारदात ने गांववालों को हैरत में डाल दिया. सब सोच रहे हैं कि आखिर कैसे कोई बेटा ऐसा कर सकता है. पूरे गांव में हड़कंप मच हुआ. घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. तो वहीं घटनास्थल पर बुजुर्ग महिला के घरवाले रोने-बिलखते दिखे.

सजनवती था मृतक महिला का नाम

इस बीच, किसी ने वारदात की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लिया. शव का पंचनामा भर कर पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मतृक महिला की पहचान सजनवती के रूप में हुई है.

पुलिस की हिरासत में हत्यारोपी बेटा

पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को हिरासत में लिया. उसका नाम लालाराम बताया गया है. पुलिस ने उससे वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया. कब्जे में ली गई कुल्हाड़ी पर खून के निशान मिले हैं. पुलिस बुजुर्ग महिला की हत्या के पीछे गृह कलह को वजह मान रही है. हांलाकि, जांच पूरी होने पर हत्या की कंप्लीट वजह सामने आ पाएंगी. तो वहीं अब हत्यारोपी बेटे के मानसिक विक्षिप्त होने की जैसे बातें भी कही जा रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement