scorecardresearch
 

फर्जीवाड़े की खुली पोल तो शख्स ने 3 बच्चे-पत्नी की हत्या की, खुद की भी जान दी

शख्स की हरकत के बारे में उसके बॉस को पता चल गया था. बॉस ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की धमकी दी और कहा कि गिरफ्तारी के बाद वह बच्चों से अलग हो जाएगा. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Getty)
सांकेतिक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स ने उठाया खौफनाक कदम
  • तीन बच्चों को मार डाला
  • पत्नी की हत्या के बाद की आत्महत्या

जर्मनी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या (Killed Wife And Son) कर दी. इसके बाद शख्स ने खुद की भी जान ले ली. शख्स ने एक फर्जीवाड़ा किया था, जिसकी पोल खुल गई थी. उसे डर था कि वो गिरफ्तार होने के बाद परिवार से अलग हो जाएगा. इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

Advertisement

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, 40 वर्षीय शख्स का नाम डेविड (Devid R) है. उसने हाल ही में पत्नी के लिए कोरोना वैक्सीन का फर्जी सर्टिफिकेट (Fake Covid-19 Jab Certificate) बनवाया था. लेकिन डेविड की इस हरकत के बारे में उसके बॉस को पता चल गया. बॉस ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की धमकी दी और कहा कि गिरफ्तारी के बाद वह बच्चों से अलग हो जाएगा. 

पत्नी और 3 बेटियों को मार डाला

जाली वैक्सीन सर्टिफिकेट बनवाने की पोल खुलने के बाद डर के मारे डेविड ने खौफनाक कदम उठाया. उसने पत्नी और अपनी 3 बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया. 

पुलिस को शनिवार को बर्लिन के कोएनिग्स वुस्टरहाउज़ेन में एक घर से पांच शव बरामद हुए. जिनमें चार, आठ और दस साल की उम्र की बच्चियां भी शामिल थीं. डेविड और उसकी पत्नी की लाश भी घर से बरामद हुई. घर से पुलिस को एक नोट भी मिला. 

Advertisement

अभियोजक गर्नोट बैंटलेन ने समाचार एजेंसी को बताया कि डेविड के बॉस को जाली सर्टिफिकेट की बात पता चल गई थी, जिससे दंपति को डर था कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके बच्चों को उनसे अलग कर दिया जाएगा. दरअसल, जर्मनी में नकली कोविड -19 वैक्सीन प्रमाणपत्र बनवाना एक आपराधिक कृत्य है, दोषी को इसके लिए जुर्माना या एक साल की जेल की सजा हो सकती है. 

जांचकर्ताओं को शक है कि डेविड ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की और फिर खुद की जान ले ली. जांच टीम को उसके घर में एक राइफल मिली है. साथ ही इस बात का कोई संकेत नहीं मिला कि उस समय कोई और मौजूद था या किसी ने जबरदस्ती घर में प्रवेश किया हो. 

Advertisement
Advertisement