scorecardresearch
 

'साहब मैंने बीवी को मार डाला', पत्नी की हत्या कर पुलिस के सामने पति ने किया सरेंडर

पूर्व बर्दवान में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर डाली. दरअसल, लॉटरी की लत के चलते वह काफी कर्जे में था. इसी बात पर पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती थी. रविवार देर रात को गुस्से में पति ने पत्नी का गला घोंट दिया फिर लोहे की रोड से सिर पर हमला कर दिया, जिससे पत्नी की मौत हो गई.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉटरी के लिए कई बैंकों से लिया था कर्ज
  • किश्तों के लिए पत्नी से होती रहती थी लड़ाई

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान में पति ने पत्नी का गला घोंटकर सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया. इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. फिर आरोपी पति पुलिस के पास गया और आत्मसमर्पण कर दिया. मामला भातार थाना क्षेत्र के पनोआ गांव का है. मृतका की पहचान मुमताज बीबी के रूप में हुई.

Advertisement

मृतका के पिता ने बताया कि उनके दामाद को लॉटरी खेलने की बुरी लत थी. इसी के चलते वह काफी कर्जे में था. उसने कई बैंकों से लोन लिया हुआ था. पति-पत्नी में इसी बात को लेकर अनबन रहती थी. मृतका के पिता ने बताया कि इसी बात को लेकर उसने हमारी बेटी की हत्या कर डाली.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रहमत शेख की शादी 13 साल पहले पनुआ गांव की मुमताज से हुई थी. रहमत पेशे से राजमिस्त्री है. उसका घर पूर्व बर्दवान के कटवा में है. लेकिन शादी के बाद उसने भातार में जमीन खरीदी. फिर वहीं घर बनाकर पत्नी मुमताज और दो बेटियों के साथ रह रहा था.

रहमत ने लॉटरी खेलने के लिए कई बैंकों से लोन लिया है, जिसके चलते उस पर लाखों का कर्ज है. किश्तों के भुगतान को लेकर पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती थी. रविवार को भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. लेकिन बात इस हद तक बढ़ गई कि गुस्से में रहमत ने मुमताज का गला घोंट दिया. फिर लोहे की रोड से उसके सिर पर वार कर दिया. मुमताज की मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन रहमत वहां से भागने की बजाय सीधे पुलिस के पास पहुंचा और सरेंडर कर दिया.

Advertisement

पूर्व बर्दवान जिले के एएसपी कल्याण सिन्हा रॉय ने कहा कि रहमत शेख रात को पुलिस के पास आया और बताया कि उसने अपनी पत्नी का गला घोंटने के बाद लोहे की रोड मारकर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस यह सुनकर हैरान रह गई. फिर जब पुलिस उसके साथ घर गई, तो वहां उन्हें बिस्तर पर महिला का शव पड़ा मिला. पास में दोनों बेटियां बैठकर रो रही थीं.

एएसपी ने बताया कि शव को तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. साथ ही आरोपी रहमत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल कार्रवाई जारी है.

(पूर्व बर्दवान से सुजाता मेहरा की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement