scorecardresearch
 

पति ने काटा पत्नी का गला, चीख सुनकर भागे पड़ोसी लेकिन...

केरल में कन्नूर के पेरिंगथूर इलाके में एक शख्स ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. शख्स ने बुधवार को अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी . 51 साल की राठी नाम की मृतका क्षेत्र के विष्णुविलासम यूपी स्कूल के पास रहती थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब बुधवार रात 11.45 बजे जोर की चीख सुनकर पड़ोसी उसके घर की ओर भागे.

Advertisement
X
Symbolice image
Symbolice image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गला काटकर पत्नी की हत्या
  • चीख सुनकर भागे पड़ोसी तो हुआ खुलासा

केरल में कन्नूर के पेरिंगथूर इलाके में एक शख्स ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. शख्स ने बुधवार को अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. 51 साल की राठी नाम की मृतका, क्षेत्र के विष्णुविलासम यूपी स्कूल के पास रहती थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब बुधवार रात 11.45 बजे जोर की चीख सुनकर पड़ोसी उसके घर की ओर भागे. उन्होंने पाया कि राठी कटे हुए गले के साथ जमीन पर पड़ी थी. वे लोग आनन फानन में महिला को अस्पताल ले गए लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Advertisement

मौके पर पहुंची चोकली पुलिस ने राठी के 60 साल के पति मोहनन को हिरासत में लिया. ये घटना तब हुई जब महिला का बेटा घनीथ काम से बाहर गया था. इसके अलावा उसकी बेटी घनुष्य अपने पति के घर गई हुई थी.

महिला की हत्या की जांच में पता चला कि मोहनन, पत्नी का हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या करने वाला था. उसने बताया कि वह जीवन से परेशान हो चुका था इसलिए उसने पत्नी को मारकर आत्महत्या का प्लान बनाया था. हत्या में प्रयोग किया गया चाकू मौके से बरामद कर लिया गया है. 

(इनपुट- रिक्सन)


 

Advertisement
Advertisement