scorecardresearch
 

बिहार: आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, पहले बाप-बेटी को मारा और फिर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

बिहार आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को फुट ओवर ब्रिज पर एक युवक ने एक बाप-बेटी की गोली मारकर हत्या कर ली. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है. मामला प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement
X
घटनास्थल की एक तस्वीर
घटनास्थल की एक तस्वीर

बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम एक शख्स ने 16 वर्षीय लड़की और उसके पिता की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ा दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Advertisement

पुलिस ने बताया पीटीआई को बताया कि यह घटना ‘प्लेटफार्म’ संख्या- 2 और ‘प्लेटफार्म’ संख्या- 3 को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज पर हुई. भोजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज ने बताया कि बंदूकधारी की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है.

प्रेम प्रसंग का मामला!

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई  बताया जा रहा है कि सबी मृतक  उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. एसपी ने बताया, ‘उसने पहले लड़की को और फिर उसके पिता को गोली मारी जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.'

यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने लड़की को मारी गोली, वारदात से इलाके में दहशत

एसपी ने कहा कि हत्या का मकसद अभी तक पता नहीं लग पाया है. हालांकि, प्रेम प्रसंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

एसपी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पता चला है कि लड़की दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए स्टेशन आई थी.

यह भी पढ़ें: प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो कर दिए अश्लील फोटो वायरल, सनकी आशिक अरेस्ट

Live TV

Advertisement
Advertisement