राजस्थान के बूंदी जिले में बीवी के मायके जाने से नाराज एक शख्स ने अपने ममिया ससुर की हत्या कर दी. ये वारदात जिले के केशोरायपाटन के कच्ची बस्ती में रविवार तड़के हुई. 38 वर्षीय आरोपी घरेलू विवाद की वजह से अपनी बीवी और उसके मामा से नाराज चल रहा था. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
सर्किल इंस्पेक्टर हंसराज मीना ने बताया कि आरोपी का नाम शहजाद खान है. वो अजमेर जिले के किशनगढ़ का रहने वाला है. शहजाद और उसकी बीवी के बीच विवाद चल रहा था. उसकी बीवी पिछले तीन महीने से केशोरायपाटन में अपने मामा कल्लू खान (62) के घर पर रह रही थी. शहजाद उस पर घर वापस आने का लगातार दबाव बना रहा था. लेकिन कल्लू उसकी बीवी को सपोर्ट कर रहा था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना रविवार सुबह करीब 5 बजे हुई, जब शहजाद खान अपनी बीवी को वापस लेने के लिए उसके मामा के घर पहुंचा. वहां जाकर पता चला कि बीवी नहीं है. वो कोटा में अपने दूसरे मामा के घर गई है. अपनी बीवी को वहां ना पाकर शहजाद नाराज हो गया. उसने कल्लू पर चाकू से कई बार हमला किया. इसके बाद मौके से फरार हो गया.
इस घटना में कल्लू खान को गंभीर चोटे आईं. उसे आनन-फानन में कोटा के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसे बाद में परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
बताते चलें कि पिछले साल नवंबर में बूंदी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. यहां मामूली कहासुनी में एक टीचर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. यह घटना लंका गेट अंबेडकर सर्किल में हुई थी. 26 वर्षीय मनीष मीणा सिंती गांव के रहने वाले थे. वो सोंधिया की झोपड़ियां स्थित सरकारी स्कूल में टीचर थे. अपने दोस्त के साथ लंका गेट चौराहे पर खाना खाने गए थे.
इसी दौरान मनीष का हाथ एक व्यक्ति से टच हो गया, जिससे कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई. लोगों ने मामला शांत करवाया और युवकों ने मनीष को देख लेने की धमकी दी. इसके बाद मनीष और उसके दोस्त ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे, तभी अंबेडकर सर्किल के पास बदमाशों ने मनीष पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों और हथियार से हमला कर दिया. इसमें मनीष की मौत हो गई.